भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम… इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। वहीं, भोपाल-इंदौर में ब्रेक लगा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में प्रदेश में कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है। मानसून ट्रफ भी हिमालय के तराई क्षेत्र में पहुंच गया है, ऐसे में भारी बारिश का दौर थम गया है।

2 अगस्त से एक्टिव होगा नया सिस्टम

मौसम केंद्र की माने तो प्रदेश में 2 अगस्त से नया सिस्टम एक्टिव होगा। जिसके बाद ना सिर्फ भोपाल-इंदौर बल्कि पूरा प्रदेश में बारिश होगी। बता दें कि अभी ट्रफ लाइन ग्वालियर की तरफ होने से ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में अच्छी बारिश हो रही है। महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ से लगे इलाकों में भी बारिश हो रही है।

कहां-कितनी बारिश हुई ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा, भोपाल एवं शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा नर्दमापुरम, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है।

कुंडम, देवेंद्र नगर में 9, सीहोरा में 7, मुरैना में 6, भितरवार, बिरसा, कुरवई, मुंगावली में 5, अटेर, बाड़ी, गढ़ाकोटा, मझौली, बटियागढ़, चितरंगी, शाहपुरा, सिवनी में 4 सेमी. पानी गिरा है।

ये भी पढ़ें- MP में भारी बारिश का अलर्ट! सिंध नदी का जलस्तर बढ़ा, रेत से भरे 50 से ज्यादा डंपर फंसे; देखें Video

मौसम विभाग का अलर्ट !

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, इंदौर, नर्मदापुरम, भोपाल, सागर एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

इसके साथ ही सीधी, सिंगरौली, रीवा, पन्ना, उमरिया, कटनी, शहडोल एवं जबलपुर जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। वहीं रीवा, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। यहां मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button