राष्ट्रीय

पड़ोसी राज्य में ओमिक्रॉन के बढ़ते केस का डर, महाराष्ट्र से लगी छिंदवाड़ा की सीमा सील

छिंदवाड़ा जिले की समस्त राजस्व सीमाओं को सील कर दिया गया है। महाराष्ट्र में बढ़ते ओमिक्रॉन के पेशेंट को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से यह फैसला लिया गया है। प्रदेश सरकार ने पहले ही रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।

आंध्र प्रदेश में दो ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि

देश में गुरुवार को रिकॉर्ड 84 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले थे, जिसके बाद ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है। आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को अन्य दो संक्रमित की पुष्टि हुई है। वहीं मध्यप्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। प्रदेश में ओमिक्रॉन की संभावित लहर को देखते हुए ये फैसला लिया गया। इस आदेश के बाद क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियों को झटका लगा है।

MP में 24 घंटे में 32 पॉजिटिव, सीएम ने बुलाई मीटिंग

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 32 पॉजिटिव मिले हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 13 पॉजिटिव मिले हैं, वहीं एक की मौत हो गई है। भोपाल में कोरोना के 7 और जबलपुर में 5 नए केस दर्ज किए गए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्री, कमिश्नर-कलेक्टर, आईजी-एसपी और जिले के प्रभारी अधिकारियों की मीटिंग बुलाई है। इसमें कोरोना के प्रतिबंधों को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

देश में 24 घंटों में कोरोना केस

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,650 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 7,051 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं, आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 3,42,15,977 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अबतक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 358 मामले सामने आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें-  देश में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 6,650 नए केस दर्ज, 374 लोगों ने तोड़ा दम; ओमिक्रॉन से अब तक 358 लोग संक्रमित

दिल्ली में नियमों का उल्लंघन करने पर एक रेस्टोरेंट सील

दिल्ली में ओमिक्रॉन को लेकर जारी किए गए दिशानिर्देश का पालन न करने पर महरौली में एक रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है। रेस्टोरेंट में अनुमति से ज्यादा भीड़ इकट्ठा थी। दिल्ली की डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी(DDMA) के दिशानिर्देशों अनुसार क्रिसमस और नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और भीड़ इकट्ठा करने पर मनाही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button