कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

देश में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 6,650 नए केस दर्ज, 374 लोगों ने तोड़ा दम; ओमिक्रॉन से अब तक 358 लोग संक्रमित

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप अब भी बरकरार है। इसके नए वैरिएंट ओमक्रिॉन के मामले भी अब तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 6,650 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 7,051 लोग ठीक होकर घर लौट गए हैं, आंकड़ों के मुताबिक अभी तक 3,42,15,977 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अबतक कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 358 मामले सामने आ चुके हैं।

अबतक 4 लाख 79 हजार 133 की मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 374 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 79 हजार 133 हो गई है। वहीं देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अभी 77 हजार 516 हैं।

अबतक 140 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 140 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 57 लाख 44 हजार 652 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 140 करोड़ 31 लाख 63 हजार 63 डोज दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- क्रिसमस और नए साल को लेकर सरकार अलर्ट, केंद्र की चेतावनी के बाद कई राज्यों ने लगाई पाबंदियां; जानें- किस राज्य ने क्या कदम उठाया

देश में अबतक ओमिक्रॉन के 358 केस दर्ज

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 358 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 88 और 67 मामले हैं। यह अब तक 17 राज्यों में फैल चुका है। ओमिक्रॉन के 358 मरीजों में से 114 मरीज रिकवर हो गए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button