ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली : कैंटोनमेंट इलाके में आर्मी बेस हॉस्पिटल में लगी आग, कोई जनहानि नहीं

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दक्षिण पश्चिम हिस्से में दिल्ली कैंटोनमेंट इलाके में स्थित आर्मी बेस हॉस्पिटल में मंगलवार तड़के भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर तत्काल दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया

दमकल अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के बारे में सूचना तड़के 3 बजकर 50 मिनट पर मिली। जिसके बाद दमकल की 11 गाड़ियों को घटनास्थल भेजा गया। उन्होंने बताया कि आग ऑपरेशन थिएटर, गहन चिकित्सा केंद्र (ICU) और भंडार कक्ष में फैली थी, जिस पर सुबह करीब साढ़े पांच बजे काबू पा लिया गया।

दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने ट्वीट किया- आग लगने की घटनाओं में दमकलकर्मियों के लिए सबसे खतरनाक चीज होती है सिलेंडर में विस्फोट। लेकिन, डीएफएस ने हमेशा दिल्ली के नागरिकों के जीवन और संपत्ति की रक्षा के लिए जोखिम उठाया है। कैंट के बेस अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली थी। सिलेंडर की मौजूदगी के जोखिम के बावजूद डीएफएस की टीम ने आग पर काबू पाया गया।

राष्ट्रीय की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button