ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

सिंधिया की मां की बिगड़ी तबीयत : वेंटिलेटर पर रखा गया, दिल्ली AIIMS में तीन महीने से चल रहा इलाज; बहू ने दो मई तक के दौरे किए निरस्त

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां की तबीयत बिगड़ गई है। पिछले तीन महीनों से उनका इलाज दिल्ली AIIMS में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, राजमाता माधवी राजे सिंधिया लाइफ सपोर्ट सिस्टम (वेंटिलेटर) पर रखा गया है। वहीं ज्योतिरादित्य की धर्मपत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया गुना का दौरा निरस्त कर दिल्ली के लिए रवाना हो गईं हैं। उनके दो मई तक के दौरे निरस्त कर दिए गए हैं।

सांस लेने में हो रही थी तकलीफ

हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया था कि, राजमाता माधवी राजे को सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें 15 फरवरी को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत नाजुक है। बता दें कि, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पत्नी हैं। इसी साल 6 मार्च को भी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उस समय भी उनकी हालत नाजुक थी और उनको लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम पर रखा गया था।

सिंधिया परिवार की बहू बनने के बाद बदला नाम

माधवी राजे सिंधिया मूलतः नेपाल की रहने वाली हैं और उनका परिवार नेपाल के राजघराने से संबंध रखता है। उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के पीएम भी रह चुके है। वर्ष 1966 में उनका विवाह ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार के माधवराव सिंधिया के साथ हुआ। माधवराव सिंधिया के साथ विवाह से पहले उनका नाम प्रिंसेज किरण राज्यलक्ष्मी देवी था। उनका नाम मराठी परंपरा के अनुसार शादी के बाद बदल दिया गया और उनका नया नाम माधवी राजे सिंधिया हो गया। पहले वे महारानी थीं, लेकिन पति के निधन के बाद उन्हें राजमाता के नाम से पुकारा जाने लगा।

2001 में हुआ था माधवराव का निधन

माधवी राजे के पति व पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया का निधन 30 सितंबर 2001 को हुआ था। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के पास हुए एक विमान हादसे में महज 56 साल की उम्र में माधवराव सिंधिया ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे की हालत गंभीर, दिल्ली एम्स में भर्ती; वेंटिलेटर पर चल रहा है इलाज

संबंधित खबरें...

Back to top button