ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बिजली बिलों में लूट बंद करें वरना सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, विधायक कुणाल चौधरी की सरकार को चेतावनी

कहा- करंट तारों में तो आ नहीं रहा, बिजली के बिलों से जरूर लग रहा, अडाणी समेत कई कंपनियों को दिया जा रहा जनता का पैसा

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने बिजली की दरें बढ़ाने का विरोध किया है। कांग्रेस ने इस वृद्धि के खिलाफ सड़कों पर उतरने का ऐलान किया है। कालापीपल से विधायक कुणाल चौधरी ने बुधवार को बिजली टैरिफ बढ़ाने के विरोध में एक वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा- मध्यप्रदेश सरकार आम लोगों को फिर बिजली का झटका देने जा रही है।

राहत की बजाय बढ़ा दिए रेट

विधायक ने कहा कि तारों में करंट नहीं आ रहा है,  बिजली के बिलों के से लोगों को करंट लग रहा है। बिजली बिल बढ़ाने से सरकार की नीयत पर सवाल उठते हैं। उन्होंने कहा- सरकार की नीयत है कि आम जनता से लूटो और उद्योगपतियों को दो। लोगों को राहत देने की बजाय बिजली बिल बढ़ाकर उनकी मुश्किल बढ़ा रहे है।

डकैतों की तरह करते हैं वसूली

कुणाल ने कहा- पहले भी हजारों करोड़ रुपए अडाणी समेत कई कंपनियों को दिए जा चुके हैं, जबकि इनसे एक यूनिट बिजली भी नहीं खरीदी गई। सिर्फ अनुबंध के नाम पर कंपनियों को सरकार ने पैसे दिए।  बिजली के रेट बढ़ाते जा रहे हैं। जब लोग बिल नहीं भर पाते हैं तो डकैतों की तरह किसी की बाइक, किसी की फ्रिज, घर की मोटर, आटा चक्की की मशीनें और अन्य सामान उठाते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक तरफ कहते हैं कि 200 रुपए से ज्यादा बिल आए तो मत भरना और खुद की बिजली महंगी कर रहे हैं। कुणाल ने कहा- बिजली की लूट सरकार को बंद करनी होगी। इसके विरोध में कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button