इंदौरमध्य प्रदेश

कांग्रेस नेत्री ने ऑटो चालकों के साथ किया आरटीओ का घेराव, आरटीओ बोले- कोर्ट के आदेश पर हो रही कार्रवाई

ऑटो चालकों पर परिवहन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के मामले में सोमवार को विरोध के स्वर उठे। कांग्रेस नेत्री नूरी खान ऑटो चालकों के साथ उज्जैन आरटीओ कार्यालय पहुंची और घेराव किया। इस दौरान शुरुआत में गहमागहमी भी हुई। पुलिस बल बुलाना पड़ा था।

ये भी पढ़ें: ओबीसी आरक्षण पर बयानबाजी जारी: उमा भारती बोलीं- ओबीसी आरक्षण पर लगी न्यायिक रोक चिंता का विषय

कार्रवाई को बताया गलत, पुलिस बल पहुंचा

बता दें कि आरटीओ द्वारा बिना परमिट के चल रहे ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इससे ऑटो चालक नाराज हैं। वे कार्रवाई को गलत बता रहे हैं जबकि आरटीओ का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर प्रदेश के सभी शहरों में इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को ऑटो चालकों ने कांग्रेस नेत्री नूरी खान को स्थिति बताई। जिसके बाद नूरी खान के साथ करीब सौ ऑटो चालक आरटीओ पहुंचे। यहां जमकर नारेबाजी हुई। भीड़ और हंगामे की आशंका देख माधव नगर थाने से पुलिस बल भी पहुंचा।

ये भी पढ़ें: MP पंचायत चुनाव पर सियासत: नरोत्तम बोले- ओबीसी मामले पर कांग्रेस नेता प्रायश्चित करने के बजाय भेज रहे नोटिस

ऑटो चालक के सामने रोजी-रोटी का संकट: खान

नूरी खान ने आरटीओ से कहा कि आपके द्वारा गलत कार्रवाई की जा रही है। ऑटो चालक परेशान हो रहे हैं। उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। आरटीओ ने कहा कि हम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई कर रहे हैं। आप ऑटो रिक्शा चालकों को कोर्ट के खिलाफ भड़का रही हैं। ये ठीक नहीं है। इतना सुनने के बाद नूरी खान के रूख में नरमी आई। उन्होंने निवेदनात्मक लहजे में ऑटो चालकों की मांगे आरटीओ के सामने रखी। मांगों के दौरान यह तय हुआ कि आरटीओ द्वारा कैम्प बढ़ाए जाएंगे ताकि ऑटो चालकों को जल्द से जल्द परमिट मिल सकें।

ये भी पढ़ें: इंदौर पहुंची अभिनेत्री हेमा मालिनी ने की पीएम की तारीफ, कहा- अयोध्या और काशी के बाद अब मथुरा के विकास की बारी

संबंधित खबरें...

Back to top button