ऑटोमोबाइलटेक और ऑटोमोबाइल्स

Mercedes Benz ने लॉन्च की ‘मेड-इन-इंडिया’ S-Class, 1.57 करोड़ रुपए में मिलेगा शानदार लुक और दमदार फीचर्स

नई दिल्ली। जर्मनी की प्रमुख लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी Mercedes Benz ने भारतीय बाजार में अपनी नई ‘मेड-इन-इंडिया’ S-Class को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी इस कार की शुरुआती कीमत 1.57 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) तय की गई है। इस सेडान कार का निर्माण चाकन, पुणे स्थित कंपनी के प्लांट में किया गया है और ये पूरी तरह से भारत में बनी हुई है।

भारत में बनने के कारण कार की कीमत में दिखी कटौती

इससे पहले कंपनी S-Class सेडान को कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट से भारत लाती थी। जिसके कारण इस कार की कीमत बहुत ज्यादा थी, उस वक्त इस कार पर हाई इम्पोर्ट ड्यूटी लगने के चलते इसकी कीमत 2.17 करोड़ रुपए थी। अब भारत में बनने के कारण इस कार की कीमत में भारी कटौती देखने को मिली है।

दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुई कार

नई S-Class को कंपनी ने दो वेरिएंट्स में पेश किया है। इसके एंट्री लेवल वेरिएंट S 350 d की कीमत 1.57 करोड़ रुपए तय की गई है। वहीं S 450 4MATIC वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 1.62 करोड़ रुपए चुकाने होंगे। इस नई कार को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी चाकन स्थित प्लांट में कुल 13 कारों का प्रोडक्शन कर रही है।

Mercedes Benz का दावा है कि भारत में एस-क्लास की 8,250 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। एस-क्लास के सीबीयू यूनिट को ग्राहकों ने खूब पसंद किया था, यही कारण है कि अब कंपनी ने इस कार के मेड-इन-इंडिया वर्जन को यहां पर लॉन्च किया है। कंपनी को उम्मीद है कि इस नई कार को भी ग्राहकों से वैसी ही प्रतिक्रिया मिलेगी।

कुछ बदलाव के साथ ही कई खास फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो मेड इन इंडिया Mercedes Benz S-class कारों में रिवाइज्ड फ्रंट और रियर बंपर, नए डिजाइन की 19 इंच की अलॉय व्हील्ज, Car-to-Xtec फीचर जैसी नई बातें देखने को मिलेंगी। वहीं इसमें सीकेडी यूनिट की तरह ही 12.8 इंच का पोर्ट्रेट टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, अडजस्टेबल फ्रंट सीट, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐंबिएंट लाइटिंग, 4D सराउंड साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम समेत कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button