भोपालमध्य प्रदेश

MP पंचायत चुनाव पर सियासत: नरोत्तम बोले- ओबीसी मामले पर कांग्रेस नेता प्रायश्चित करने के बजाय भेज रहे नोटिस

भोपाल। पंचायत चुनाव को लेकर वार-पलटवार का दौर जारी है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस-बीजेपी में ओबीसी वर्ग को लेकर जंग छिड़ गई है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के सीएम शिवराज को मानहानि का नोटिस भेजे जाने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है।

पिछड़ों की भी थोड़ी चिंता कर लेते: नरोत्तम

विवेक तन्खा के नोटिस के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ओबीसी मामले पर कांग्रेस नेता प्रायश्चित करने के बजाय नोटिस भेजने का काम कर रहे हैं। विवेक तन्खा जी आपको तो मानहानि के 10 करोड़ रुपए मिल जाएंगे, लेकिन प्रदेश के पांच करोड़ पिछड़ों को क्या मिलेगा, इसकी भी थोड़ी चिंता कर लेते?

नरोत्तम ने पूछा, भूपेन्द्र सिंह और वीडी शर्मा ने क्या गलत कहा?

तन्खा से सवाल करते हुए आज नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आप बताएं भूपेन्द्र सिंह और वीडी शर्मा ने क्या गलत कहा और सीएम ने तो अभी तक इस पर कोई बयान ही नहीं दिया। उन्होंने कहा, पंचायत चुनाव में हार के डर से पहले कांग्रेस और उसके राज्यसभा सांसद सुप्रीम‌ कोर्ट गए और अब अपनी गलती छुपाने के लिए नोटिस भेज रहे हैं। कांग्रेस को कोर्ट जाने की बजाए जनता की अदालत यानी चुनाव में जाना चाहिए था।

10 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेजा

बता दें कि, रविवार को नगरीय विकास व आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह बीजेपी के ओबीसी नेताओं की बैठक हुई। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि पंचायत चुनाव के मामले को विवेक तन्खा हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट लेकर गए। विवेक तन्खा ने महाराष्ट्र का उदाहरण दिया था, उसके आधार पर फैसला आया है। वहीं तन्खा को लेकर वीडी शर्मा का भी बयान सामने आया था। इसके बाद देर शाम देश के जाने माने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को 10 करोड़ रुपए का मानहानि नोटिस भेज दिया।

‘बाबा’ और ‘चचा’ का उद्देश्य हिंदू धर्म को अपमानित करना है

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मप्र के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर हमला बोला। कहा, हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले और हिंदू धर्म पर कटाक्ष करने वालों को दिग्विजय सिंह जी का बधाई देना स्वाभाविक है। असल में राहुल ‘बाबा’ और ‘चचा’ दिग्विजय सिंह का मूल उद्देश्य ही हिंदू और हिंदू धर्म को अपमानित करना है।

ये भी पढ़ें: यात्रियों के लिए अच्छी खबर: MP को मिली रामेश्वरम और अजमेर के लिए हमसफर एक्सप्रेस, जानें रूट

संबंधित खबरें...

Back to top button