
उज्जैन। शराब पीकर उत्पात मचाते हुए पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने वाली महिला के समर्थन में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी मैदान में आ गई। कांग्रेसियों ने पुलिस कंट्रोल रूम का घेराव कर प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
क्या है मामला ?
बता दें कि 3 दिन पहले शिप्रा विहार में रहने वाली एक महिला ने सांवेर रोड स्थित एक केमिस्ट की दुकान पर शराब पीकर जमकर उत्पात मचाया था। इस दौरान उसे रोकने गई एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ उसने झूमा झटकी और दुर्व्यवहार किया था। जिसके खिलाफ पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करते उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
इसी महिला के समर्थन में गुरुवार को कांग्रेस मैदान में आ गई। शाम को नाराज कार्यकर्ताओं ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। एसपी द्वारा ज्ञापन नहीं लिए जाने से नाराज कार्यकर्ता यहीं पर धरने पर बैठ गए और कुछ समय बाद सीएसपी सचिन परते को एसपी के नाम ज्ञापन देकर महिला के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कुल 4 महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।
#उज्जैन : #शराब पीकर उत्पात मचाते हुए #पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने वाली महिला के समर्थन में कांग्रेस पार्टी मैदान में आ गई। कांग्रेसियों ने #पुलिस_कंट्रोल_रूम का घेराव कर प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।#MPNews #Liquor @MPPoliceDeptt #Congress… pic.twitter.com/gAWVoTWOCu
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 11, 2023
(इनपुट- संदीप पांडला)
ये भी पढ़ें: उज्जैन में पूर्व मंत्री के घर चोरी, लाखों की नकदी और जेवरात ले गए बदमाश, पुलिस जांच में जुटी