अन्यखेल

Commonwealth Games 2022: पीवी सिंधु ने भारत को दिलाया 19वां गोल्ड, कनाडाई मिशेल ली को हराया

भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सोमवार को गोल्ड जीता है। उन्होंने सिंगल्स फाइनल मुकाबले में कनाडा की वर्ल्ड नंबर-13 मिशेल ली लगातार दो गेम में करारी शिकस्त दी है। कॉमनवेल्थ में विमंस सिंगल मुकाबलों में सिंधु का यह पहला गोल्ड है। दुनिया की नंबर-7 शटलर पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-15 से जीता था।

सिंधु vs मिशेल

पहला गेम: 21-15 से सिंधु जीतीं
दूसरा गेम: 21-13 से सिंधु जीतीं

सिंधु ने पहली बार जीता कॉमनवेल्थ गोल्ड

दो बार की ओलिंपिक चैम्पियन पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स के पिछले दो सीजन में 2014 में ब्रॉन्ज और 2018 सिल्वर मेडल जीता था। सिंधु ने इसी सीजन में मिक्स्ड टीम इवेंड में सिल्वर मेडल जीता है। जबकि 2018 कॉमनवेल्थ में सिंधु ने मिक्स्ड टीम इवेंड में गोल्ड जीता था।

सिंधु ने अब तक मिशेल को 9 मैच में हराया

मैच से पहले पीवी सिंधु और मिशेल ली एकदूसरे के खिलाफ 10 बार आमने-सामने आए थे। इसमें पीवी सिंधु ने 8 बार मुकाबला जीता, जबकि दो बार मिशेल को जीत मिली थी। अब सिंधु ने 9वीं बार मिशेल को शिकस्त दी है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु ने सिंगापुर की वाय जिया मिन को हराया था। इस मुकाबले को सिंधु ने 21-19, 21-17 से अपने नाम किया था।

मेडल टैली में भारत किस स्थान पर है?

भारत ने 10वें दिन यानी रविवार को कुल 15 मेडल हासिल किए थे। 11वें दिन भारत ने गोल्ड से खाता खोला है। इसके साथ भारत अब मेडल टैली में चौथे स्थान पर आ गया है। भारत के नाम 19 गोल्ड, 15 सिल्वर एवं 22 ब्रॉन्ज मेडल हैं।

भारत के पदक विजेता

19 गोल्ड: मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टीटी पुरुष टीम, सुधीर, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश, नवीन, भाविना, नीतू, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल, निकहत जरीन, शरत-श्रीजा, पीवी सिंधु

15 सिल्वर: संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबोबैकर, शरथ-साथियान, महिला क्रिकेट टीम, सागर

22 ब्रॉन्ज: गुरुराजा, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी, सौरव-दीपिका, किदांबी श्रीकांत, त्रिषा-गायत्री

ये भी पढ़ें- Commonwealth Games 2022 : सुपर संडे में बरसे मेडल, बॉक्सिंग के बाद ट्रिपल जंप में गोल्ड और सिल्वर जीता

मेडल टैली में टॉप पर कौन है?

मेडल टैली में 66 गोल्ड, 55 सिल्वर और 53 ब्रॉन्ज मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है। वहीं मेजबान इंग्लैंड 55 गोल्ड मेडल हासिल कर दूसरे एवं कनाडा 22 स्वर्ण पदक के साथ तीसरे स्थान पर है। जबकि 19 गोल्ड मेडल के साथ न्यूजीलैंड भारत के बाद एक स्थान नीचे पांचवें नंबर पर खिसक गया है।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button