अन्यखेल

Commonwealth Games 2022 : सुपर संडे में बरसे मेडल, बॉक्सिंग के बाद ट्रिपल जंप में गोल्ड और सिल्वर जीता

बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार को 10वें दिन भारत को बॉक्सिंग में दो गोल्ड जीत गए हैं। नीतू घंघास (48 Kg) और अमित पंघाल ( 51 Kg) ने अपनी-अपनी वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता। वहीं मेंस ट्रिपल जंप इवेंट में भारत को गोल्ड और सिल्वर दोनों मिला है। भारत के एलडोस पॉल ने 17.03 मीटर की छलांग के साथ गोल्ड जीता। भारत के ही अब्दुल्ला अबुबकर ने 17.02 मीटर की छलांग के साथ सिल्वर जीता।

एल्डहॉस पॉल, अब्दुल्ला अबुबकर, संदीप कुमार, अन्नू रानी के मेडल जीतने के साथ ही भारत के गोल्ड मेडल की संख्या 16 हो गई है।

अन्नू रानी ने जैवलिन में ब्रॉन्ज जीता

अन्नू रानी ने भारत को एक और मेडल जिताया है। वूमेन्स जैवलिन थ्रो में अन्नू रानी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। अन्नू 60 मीटर के बेस्ट अटेंप के साथ यह उपलब्धि हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की केल्सी ने 64 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

पैदल वॉक में संदीप ने ब्रॉन्ज पदक जीता

पुरुषों की 10,000 मीटर पैदल वॉक में संदीप ने ब्रॉन्ज पदक जीत लिया है। उन्होंने 38:42.33 मिनट में अपनी रेस पूरी की। कनाडा के इवांस ने 38.37.36 मिनट में अपनी रेस खत्म कर स्वर्ण पदक जीता।

ट्रिपल जंप में भारत ने रचा इतिहास

ट्रिंपल जंप में भारतीय खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है। भारत के एल्डहॉस पॉल और अब्दुल्ला ने शुरुआती दो स्थानों में जगह बनाई है। एल्डहॉस ने 17.03 मीटर की दूरी तय करने के साथ स्वर्ण पदक जीता है। वहीं, अब्दुल्ला अबुबकर ने 17.02 मीटर की दूरी तय करने के साथ रजत पदक पर कब्जा किया है। भारत के ही प्रवीन चितरले चौथे स्थान पर रहे और कांस्य पदक जीतने से सिर्फ 0.03 मीटर दूर रह गए। उन्होंने 16.89 मीटर की दूरी तय की।

भारत के मेडल विजेता

  • 16 गोल्ड : मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन, भाविना (पैरा टेबल टेनिस), नीतू घणघस, अमित पंघाल, एल्डहॉस पॉल।
  • 12 सिल्वर : संकेत सरगर, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक, प्रियंका, अविनाश साबले, पुरुष लॉन बॉल टीम, अब्दुल्ला अबुबकर।
  • 17 ब्रॉन्ज : गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल, जैस्मिन, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग, मोहम्मद हुसामुद्दीन, दीपक नेहरा, रोहित टोकस, महिला हॉकी टीम, संदीप कुमार, अन्नू रानी।

ये भी पढ़ें: Commonwealth Games 2022 : बॉक्सिंग में नीतू-अमित ने जीता गोल्ड, महिला हॉकी टीम ने किया ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button