जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में कोच रेस्टोरेंट तैयार, 24 घंटे मिलेगा लजीज व्यंजन का स्वाद, टूरिस्ट को करेगा आकर्षित

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) लोगों को कोच रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाने का सुनहरा मौका देने जा रहा है। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं-6 के बाहर कोच रेस्टोरेंट तैयार हो चुका। इस रेस्टोरेंट को शुरू करने रेलवे पिछले दो साल से मशक्कत कर रहा है। अब रेलवे जल्द ही इस कोच रेस्टोरेंट का शुभारंभ करेगा।

स्टेशन परिसर में ट्रेन के एक कोच को रेस्टोरेंट का रूप दिया गया है।

 

ट्रेन के एक कोच को रेस्टोरेंट का रूप दिया गया

जबलपुर स्टेशन परिसर में ट्रेन के एक कोच को रेस्टोरेंट का रूप दिया गया है। लोग जल्द इसमें 24 घंटे जायकेदार खाना खा सकेंगे। इस एसी कोच में रॉयल फीलिंग मिलेगी। इसे ज्यादा आकर्षक और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए ग्रीन एरिया भी तैयार किया गया है। पश्चिम मध्य रेलवे ने इसे जल्द शुरू करने वाला है। इससे एक तरफ आम जनता को सुविधा मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ टूरिस्ट भी आकर्षित होंगे।

24 घंटे मिलेगी भोजन की व्यवस्था

इस कोच रेस्टोरेंट में 24 घंटे भोजन की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। रेल उपयोगकर्ताओं के साथ-साथ आम शहरवासी भी इस कोच रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजन का लुत्फ उठा पाएंगे। कोच रेस्टॉरेंट पयर्टन को भी आकर्षित करने में कारगर होगी।

ये भी पढ़ें: अंडा बिरयानी पर कार्रवाई: जबलपुर रेलवे स्‍टेशन के स्टॉल संचालकों पर लगाया जुर्माना, वेंडरों को किया आरपीएफ के हवाले

रेलवे को मिलेगा इतना राजस्व

जानकारी के मुताबिक, इस रेस्टोरेंट से रेलवे को 5 साल में 3.33 करोड़ का अतिरिक्त गैर किराया राजस्व प्राप्त होगा। इसमें जबलपुर स्टेशन के 13 लाख, मदनमहल स्टेशन के 8.20 लाख, कटनी मुड़वारा स्टेशन के 18.20 लाख, सतना स्टेशन के 16.80 लाख, रीवा स्टेशन के 6.57 लाख शामिल हैं।

इन स्टेशनों पर बन रहे कोच रेस्टोरेंट

  • जबलपुर रेलवे स्टेशन
  • मदनमहल रेलवे स्टेशन
  • कटनी रेलवे स्टेशन
  • मुडवारा रेलवे स्टेशन
  • सतना रेलवे स्टेशन
  • रीवा रेलवे स्टेशन

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जबलपुर स्टेशन परिसर में ‘कोच रेस्टोरेंट’ बनकर तैयार हो चुका है। इसको जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा। अभी तक इसकी डेट फिक्स नहीं की गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button