ताजा खबरराष्ट्रीय

कानपुर में कारोबारी की पत्नी का कत्ल, जिम ट्रेनर ने अजय देवगन की ‘दृश्यम’ से लिया शव छिपाने का आइडिया, डीएम आवास कैंपस में ही दफना दी लाश

कानपुर के डीएम आवास के पास कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता का शव दफन मिला। चार महीने पहले एकता गुप्ता की हत्या उसके ही जिम ट्रेनर विमल सोनी ने की थी। हत्या के बाद उसने शव को हाई सिक्योरिटी वाले डीएम आवास कैंपस में छिपा दिया। पुलिस ने शनिवार को विमल को गिरफ्तार किया, जिसके बाद इस चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ।

जिम ट्रेनर की शादी से नाराज थी एकता

विमल ने पुलिस को बताया कि उसका एकता के साथ करीबी रिश्ता था। जिम ट्रेनिंग के दौरान वो दोनों एक दूसरे के करीब हो गए। इसी दौरान विमल की शादी तय हो गई और तिलक की रस्म भी हो चुकी थी। यह बात एकता को नागवार गुजरी, क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि विमल किसी और से शादी करे। विमल ने पुलिस को बताया कि एकता की नाराजगी ने मुझे उसे रास्ते से हटाने के लिए मजबूर कर दिया। हत्या से पहले विमल ने अजय देवगन की फिल्म दृश्यम को 15-18 बार देखा था। यहीं से हत्या के बाद शव छिपाने का प्लान उसके दिमाग में आया।

24 जून को कार में की थी हत्या

24 जून को एकता जिम से घर लौट रही थी। विमल ने उसकी कार का पीछा किया और उसे अपनी कार में बैठा लिया। रास्ते में एकता ने फिर से उसकी शादी को लेकर सवाल किया। इसके बाद दोनों में नोंकझोक हई। गुस्से में विमल ने उसके गले पर पंच मार दिया, जिससे एकता बेहोश हो गई। कुछ देर बाद विमल ने चेक किया तो एकता मर चुकी थी।

डीएम आवास के कंपाउंड में दफनाया शव

हत्या के बाद शव से छुटकारा पाने के लिए विमल ने ‘दृश्यम’ फिल्म की तरह डीएम आवास कैंपस के भीतर ही शव दफनाने का फैसला किया, ताकि इससे किसी को शक न हो। पुलिस के मुताबिक, विमल ने पुलिस को पहले गुमराह करने की कोशिश की। उसने कहा कि एकता का शव बिठूर घाट पर नदी में फेंक दिया है। लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने उसकी यह बात गलत साबित कर दी। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तब उसने कबूल किया कि उसने डीएम कंपाउंड में शव दफना दिया था। रातभर खुदाई के बाद पुलिस ने 5-6 फीट नीचे से कंकाल बरामद किया। कपड़ों और बालों के आधार पर एकता के शव की पुष्टि की गई। फॉरेंसिक जांच के लिए अवशेषों को भेज दिया गया है।

आखिरी बार जिम के CCTV में नजर आई एकता

एकता 24 जून की सुबह ग्रीन पार्क स्थित एक हाई-प्रोफाइल जिम में गई थी। जिम से बाहर निकलने के बाद वह लापता हो गई। जब वह घर नहीं लौटी, तो उसके पति राहुल गुप्ता ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जिम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एकता बैग लेकर जिम से बाहर जाती हुई दिखाई दी।

सोशल मीडिया से दूर रहा इसलिए ट्रैक करने में हुई मुश्किल

पुलिस के मुताबिक, विमल ने अपनी पहचान छिपाने के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं किया और सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बनाए रखी। इसी कारण पुलिस को उसे पकड़ने में कठिनाई हुई। गिरफ्तार होने से पहले विमल ने पंजाब के एक होटल में 20 दिन तक काम किया। होटल मालिक ने बताया कि विमल किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था और दिनभर काम करने के बाद सीधे सो जाता था।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने लगातार निगरानी के बाद विमल को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान पहले वह बार-बार बयान बदलता रहा, लेकिन आखिरकार उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस का कहना है कि इस मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button