
मध्यप्रदेश में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म टैक्स फ्री करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को यह फिल्म देखने जाएंगे। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के विधायक, मंत्री, भाजपा संगठन के प्रमुख पदाधिकारी परिवारों के साथ मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म पर आधारित है।
ये भी पढ़ें – MP में टैक्स फ्री हुई ‘The Kashmir Files’, CM शिवराज ने फिल्म देखने की बताई ये वजह
कहां देखेंगे फिल्म ?
सीएम हाउस में हुई एक बैठक में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखने का कार्यक्रम बना। बता दें कि शाम 8 बजे एमपीटी के ड्राइव इन सिनेमा अशोका लेक व्यू में सीएम शिवराज ये मूवी देखेंगे।
ये भी पढ़ें – द कश्मीर फाइल्स : यामी गौतम-आदित्य धर ने किया फिल्म का सपोर्ट, कहा- हमारे पास रोने के लिए कंधा…
फिल्म देखकर हुए रोंगटे खड़े हुए : रामेश्वर शर्मा
मंगलवार को भोपाल में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा इलाके के कश्मीरी हिंदुओं और भाजपा समर्थकों के साथ कोलार के डीडीएक्स सिनेमाघर पहुंचे और ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी। इस दौरान रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ये फिल्म में नहीं बल्कि हकीकत है दिन में आंख बंद कर लेने से रात नहीं हो जाती। कश्मीरी पंडितों का दर्द देखकर दर्द हो रहा है, जिन्होंने सहा होगा ये सोचकर रोंगटे खड़े होते हैं।
ये भी पढ़ें- The Kashmir Files : कश्मीरी पंडितों के दर्द को महसूस कराती है फिल्म, फूट-फूटकर रोए दर्शक; देखें Video
पुलिसकर्मियों को फिल्म देखने के लिए मिलेगी छुट्टी
राज्य में ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए पुलिसकर्मियों को सरकार की ओर से एक दिन की छुट्टी मिलेगी। बता दें कि सोमवार को मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म देखने के लिए राज्य के सभी पुलिसकर्मियों का अवकाश दिया जाएगा। उन्होंने अवकाश देने के लिए डीजीपी सुधीर सक्सेना को निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें : द कश्मीर फाइल्स : पत्नी को खिलाया पति के खून से सना चावल…कश्मीरी पंडितों की ऐसी दुर्दशा देख सहम उठेगा दिल