ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Ladli Behna Yojana : CM शिवराज लाड़ली बहना योजना की चौथी किश्त करेंगे जारी, ग्वालियर से महिलाओं के खाते में डालेंगे राशि

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल यानि 10 सितंबर को पात्र महिलाओं के खाते में ‘लाड़ली बहना योजना’ की राशि डालेंगे। सीएम शिवराज योजना की चौथी किश्त इस बार ग्वालियर से महिलाओं के खाते में डालेंगे।

सीएम ने जारी किया वीडियो संदेश

सीएम ने वीडियो संदेश जारी कर कहा- मेरी लाड़ली बहनों को प्रणाम। 10 तारीख फिर आ रही है और इस बार मैं ग्वालियर से ठीक 2 बजे आपके खाते में पैसा डालूंगा। सीएम ने कहा- मेरी बहनों, आपकी जिंदगी में खुशी लाना मेरी जिंदगी का लक्ष्य है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप सुखी हों, आपका मंगल व कल्याण हो, आपका जीवन सुख से आगे बढ़े, इसमें आपका भाई कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1700111056612307209

मैंने सभी राखियां और पत्रों को सहेजकर रखा : सीएम

सीएम ने कहा कि इस बार की राखी का हमने बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाई है। मेरे लिए तो लाखों राखियां प्रदेश से बहनों ने भेजी है। मैंने सभी राखियां और पत्रों को एक कमरे में सहेजकर रखा है और सभी को प्रणाम किया है। सीएम ने कहा कि मैं कितना भाग्यशाली भाई हूं, जिसकी करोड़ों बहनें हैं। मेरी बहनों आपकी जिंदगी में खुशी लाना मेरी जिंदगी का लक्ष्य है। याद रखना बहनों 10 तारीख को अपने-अपने गांव और शहर में आप सभी एकत्रित होना और फिर हम चर्चा करेंगे।

बहनों की आमदनी 10 हजार महीना करना है : सीएम

सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली योजना के आगे मेरा अगला मिशन है, मुझे अपनी बहनों की आमदनी घर का कामकाज करते हुए 10 हजार रुपए महीना करना है। इसलिए स्व-सहायता समूह में अगर कोई बहन नहीं है तो सम्मिलित हो जाएं। हम कई तरह की गतिविधियां शुरू करके आमदनी बढ़ाएंगे और गरीबी नहीं रहेंगे, आंसू नहीं बहाएंगे। प्रणाम लाड़ली बहनों।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

  • 10 जून से लाड़ली बहना योजना शुरू हुई।
  • 21 से 60 वर्ष के उम्र की पात्र बहनों को हर महीने 1 हजार रुपए की सहायता।
  • MP की सवा करोड़ पात्र महिलाओं के खाते में 3 किश्तों में कुल 3 हजार 628 करोड़ 85 लाख से अधिक की राशि डाली जा चुकी।
  • जबलपुर से जारी हुई पहली किश्त- 1 हजार 209 करोड़ से अधिक।
  • इंदौर से जारी हुई दूसरी किश्त- 1 हजार 209 करोड़ से अधिक।
  • रीवा से जारी हुई तीसरी किश्त – 1 हजार 209 करोड़ से अधिक।
  • भोपाल से राखी के लिए 250 रुपए डाले गए।
  • योजना की राशि 1 हजार से बढ़ाकर 3 हजार रु. की जाएगी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button