जबलपुरमध्य प्रदेश

कमलनाथ के गढ़ में CM शिवराज : मंच से CMHO और CMO को किया सस्पेंड, बोले- हटाने के बाद दोबारा पदस्थ हो गए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को पीसीसी चीफ कमलनाथ के गढ़ यानि छिंदवाड़ा जिले में पहुंचे। जिले के बिछुआ कस्‍बे में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत स्वीकृति-पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पर एक बार फिर सीएम शिवराज सख्त तेवर में नजर आए। सीएम ने मंच से ही सीएमएचओ डॉ. जीएस चौरसिया और बिछुआ सीएमओ चंद्रकिशोर भावरे को निलंबित कर दिया है। बता दें कि सीएम इससे पहले भी कई अधिकारियों को मंच से ही सस्पेंड कर चुके हैं।

ये दोबारा पदस्थ हो गए : सीएम

सीएम ने कहा कि पिछली बार जब मैं मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा करने आया था, तब सीएमएचओ की शिकायत मिलने पर उन्हें पद से हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन वे फिर छिंदवाड़ा सीएमएचओ के पद पर पदस्थ हो गए। उन्हें तत्काल निलंबित करने का आदेश देता हूं। बता दें, सीएम शिवराज ने इससे पहले छिंदवाड़ा दौरे के दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने में हो रही लापरवाही के चलते सीएमएचओ को हटाने के आदेश जारी किए थे।

गड़बड़ है तो तुरंत कार्रवाई करें : सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से पूछा कि हमने शिविर लगाकर समस्या का निराकरण किया। सीएम ने कलेक्टर शीतला पटले से पूछा कि कितने आवेदन आए और निराकरण हुए। इस पर कलेक्टर ने कहा कि 5 लाख 11 हजार 164 आवेदन आए और 4 लाख 81हजार 200 आवेदन निराकृत हुए। इसके बाद सीएम ने कहा कि जानकारी मिली कि जुन्नारदेव के राशन नहीं मिल रहा, सीएम ने कहा कि इस मामले में गड़बड़ है तो तुरंत कार्रवाई की जाए। बिजली के मामले में पता चला कि बटका खपा में बिजली की शिकायत मिली, लेकिन अब समय पर ट्रांसफार्मर बदल दिए जाए।

सीएम शिवराज ने स्वीकृति पत्र वितरण कर हितग्राहियों को हितलाभ सौंपे।

भांजो अब मामा बोलेगा : सीएम

छिंदवाड़ा जिले की चौरई विधानसभा के बिछुआ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत आदिवासी परंपरा के अनुसार पारंपरिक तरीके से छींद के पत्तों का मुकुट पहनाकर किया गया। क्योंकि छींद के पेड़ छिंदवाड़ा की पहचान हैं। वहीं सीएम शिवराज बिछुआ में आयोजित सभा में अलग अंदाज में नजर आए। उन्होंने जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि भांजो अब मामा बोलेगा।

मैं छिंदवाड़ा आता हूं तो लोगों को तकलीफ होती है: सीएम

सीएम ने कांग्रेस का नाम लिए बिना निशाना साधा और कहा कि जब मैं छिंदवाड़ा आता हूं तो कुछ लोगों को तकलीफ होती है। वे मुझे घोषणा वीर कहते हैं, अरे भाई वीर ही तो घोषणा करते हैं। मैने जो घोषणा की, उसे पूरा भी तो किया है। हम घोषणा भी करते हैं और उसका पालन भी करते हैं। आज जिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण हमने किया है। उसका शिलान्यास भी हमने किया था और भूमिपूजन भी।

सीएम शिवराज ने बिछुआ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले अटल खेल महाकुंभ व विशाल स्वास्थ्य शिविर के कार्ड का विमोचन किया।

मेरी सरकार भोपाल से नहीं गांव की चौपाल से चलेगी : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि बेटियों के बिना दुनिया नहीं चल सकती। इसलिए मध्य प्रदेश में हमने लाड़ली लक्ष्मी जैसी योजना बनाई। जिन लाड़ली बेटियों को मैंने गोद में खिलाया था, वह अब कॉलेज जा रहीं हैं और उनकी फीस मामा भरवा रहा है।

सीएम ने कहा – लोकतंत्र जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा राज है। इसलिए मेरी सरकार भोपाल से नहीं गांव की चौपाल से चलेगी और हमने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया। हमने तय किया कि सरकारी अधिकारी गाँव-गाँव जाकर आवेदन लेंगे।

जो अच्छा कार्य करेगा उसे पुरस्कार दूंगा : सीएम

सीएम ने कहा कि जो गरीबों के हक पर डाका डाले, उन्हें सताए उनके लिए मेरे पास एक ही तरीका है, उन्हें नष्ट कर देना। ऐसे लोगों को मैं कभी माफ नहीं कर सकता। लोकतंत्र का लक्ष्य जनता की सेवा है, गरीबों का कल्याण है। जो जन कल्याण के बेहतर कार्य करेगा, उसका मैं सम्मान करुंगा, पुरस्कार दूंगा, लेकिन जो जनता के कामों में गड़बड़ करेगा, गरीबों के अधिकार छीनेगा, उस पर कार्रवाई करूंगा।

ये भी पढ़ें: Mandsaur News : CM शिवराज ने विधायक और मंत्रियों के साथ खाए मिर्च के भजिए, देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button