इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने उज्जैन को दी करोड़ों की सौगात, कहा- हम सरकार नहीं परिवार चलाते हैं, देखें VIDEO

उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को उज्जैन में करोड़ों रुपए के विकास कार्य का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सरकार नहीं परिवार चलाते हैं।

विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को उज्जैन दौरे पर पहुंचे। मुख्यमंत्री सीधे हरि फाटक स्थित सभा स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहीं पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल भक्त निवास और मेघदूत पार्किंग के अलावा करोड़ों रुपए के अन्य विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया।

महाकाल लोक बनने से बदली उज्जैन की किस्मत

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने उज्जैन को तीन लोकों में सबसे प्यारी नगरी बनाने का वादा करते हुए कहा की महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन की किस्मत ही बदल गई है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम परिवार नहीं सरकार चलाते हैं। मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणाओं की झड़ी लगाते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं की जिंदगी बदल दी है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1705181498905682198

बहनों को मकान के पट्टे भी मिलेंगे : सीएम

उन्होंने अगले साल से मेघावी विद्यार्थियों को लैपटॉप और स्कूटी देने की बात करते हुए कहा कि अब लाड़ली बहनों को मकान के पट्टे भी दिए जाएंगे। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, ओमप्रकाश सकलेचा, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, बहादुर सिंह चौहान और महापौर मुकेश टटवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

(इनपुट- संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें- सिहोरा : खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा दूसरा ट्रक, चार लोगों की मौत, NH-30 पर मोहतरा टोल प्लाजा के पास की घटना

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button