इंदौरमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में IT का एक्शन: इंदौर में उद्योगपति सुभाष गुप्ता के दफ्तर पर भी पहुंची आयकर टीम, सर्च जारी

इंदौर। आयकर विभाग की टीम ने उद्योगपति और रियल एस्टेट कारोबारी सुभाष गुप्ता के दफ्तर पर भी छापेमार कार्रवाई की है। सुभाष गुप्ता को पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का मित्र कहा जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, बीते दो-तीन दिनों से यह कार्रवाई चल रही है।

क्यों की जा रही कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुभाष गुप्ता के दफ्तर में सर्च चल रहा है। हालांकि आयकर विभाग ने अधिकृत रूप से इस सर्च की कोई जानकारी मीडिया को नहीं दी है। कहा जा रहा है कि, पिछले दिनों इंदौर में रियल इस्टेट कारोबारियों के यहां मारे गए छापों में मिली जानकारी के आधार पर यह सर्च की गई।

लंबे समय से इंदौर में है सुभाष गुप्ता

बता दें कि, सुभाष गुप्ता लंबे समय ले मुंबई में रह रहे हैं और इंदौर में उनके कुछ प्रोजेक्ट चल रहे हैं। जिसमें एक प्रोजेक्ट भमोरी में प्राधिकरण के भूखंडों पर भी अजुरे नाम से लाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, कुछ समय पहले उनकी एक सर्जरी हुई थी। जिसके चलते उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया और एयर लिफ्ट कर उन्हें मुंबई ले जाना पड़ा।

ये भी पढ़ें- बंसल ग्रुप पर इनकम टैक्स का छापा: रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगी गाड़ियों से आई टीम, भोपाल सहित कई शहरों में सर्चिंग जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button