इंदौरमध्य प्रदेश

तीर-कमान लेकर कलाकारों के साथ थिरके सीएम शिवराज, जनजातीय विद्यार्थियों के साथ किया भोजन

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को इंदौर पहुंचे और अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने राजीव गांधी चौराहे स्थित शुभकाराज गार्डन में एकलव्य विद्यार्थी सम्मेलन में जनजातीय विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। यहां विद्यार्थियों के साथ सेल्फी ली और उनके साथ जमीन पर बैठकर भोजन भी किया। तीर-कमान लेकर जमकर थिरके और मालवी में संबोधित किया।

ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने किया स्वच्छता वीरों का सम्मान, बोले- इंदौर स्वच्छता में मारेगा छक्का, देशभर में एमपी को बनाना है नंबर-1

बैकलॉग के रिक्त पदों की होगी भर्ती

जनजातीय विद्यार्थियों से संवाद में सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि जनजातीय विद्यार्थियों के एक वर्ष में बैकलॉग के रिक्त पदों की भर्ती होगी। इस भर्ती के लिए शासन एक विशेष प्रयास कर रही है। इसमें विशेष प्रशिक्षण देकर भर्तियां होगी। साथ ही इंदौर में अलग-अलग केंद्र बनाकर विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही है कि आपकी समस्याओं का समाधान आपके साथ संवाद करके किया जाए। इसके लिए इंदौर, भोपाल और जबलपुर जैसे शहरों में रहकर पढ़ने वाले जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियों को होने वाली परेशानियों और समस्याओं को दूर कर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

विद्यार्थियों के साथकिया भोजन

इस दौरान मंच के सामने विद्यार्थियों के बीच लगी कुर्सीं पर मुख्यमंत्री ने बैठकर जनजातीय प्रतिभाओं को देख प्रभावित हुए। यहां मंच पर आकांक्षा छात्रावास की छात्राओं और धार जिले के बाग के आदिवासी नर्तकगण के साथ अपने हाथों में तीर कमान लेकर जनजातीय लोकनृत्य किया। संवाद के बाद मुख्यमंत्री ने जनजातीय समुदाय के विद्यार्थियों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया।

निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन

मुख्यमंत्री खंडवा रोड पर नगर निगम द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। टंट्या भील चौराहे से तेजाजी नगर तक की 54 करोड रुपए की लागत से बन रही 6 लेन सड़क का भूमिपूजन किया। इसके बाद वह मालवा मिल चौराहा पर संत बालिनाथ महाराज की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे। चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे पर इंदौर मेट्रो रेल लाइन और 16 मेट्रो स्टेशन का भूमिपूजन किया।

ये भी पढ़ें: तानसेन समारोह का कल सीएम करेंगे शुभारंभ, पूर्व संध्या पर निकली कला यात्रा, कलाकारों ने दी प्रस्तुति

संबंधित खबरें...

Back to top button