बॉलीवुडमनोरंजन

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर Esmayeel Shroff का निधन, ‘बुलंदी’ समेत कई बड़ी फिल्मों का किया था निर्देशन

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का निधन हो गया है। उन्होंने 62 साल की उम्र में मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक, इस्माइल लंबे समय से बिमार चल रहे थे। बता दें कि, इस्माइल श्रॉफ ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में बनाईं जिन्हें आज भी लोग देखना पसंद करते हैं।

कई बीमारियों से जूझ रहे थे इस्माइल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्माइल श्रॉफ लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे थे। जानकारी के मुताबिक ब्रेन स्टोक के चलते उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

इस्माइल श्रॉफ

असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी शुरुआत

फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से साउंड इंजीनियरिंग का कोर्स किया था। करियर की शुरुआत में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। फिल्म साधु और शैतान में उन्होंने सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया।

इस्माइल श्रॉफ ने बनाई कई हिट फिल्में

डायरेक्टर का असली नाम नेम एस वी इस्माइल था, लेकिन इंडस्ट्री में उन्हें इस्माइल श्रॉफ के नाम से जाना जाता था। उन्होंने 80s और 90s की कई सुपरहिट फिल्मों को डायरेक्ट किया है, लेकिन सबसे ज्यादा शोहरत उन्हें 80 के दशक में बनाई गई फिल्म थोड़ी सी बेवफाई से मिली। उनकी बेस्ट मूवीज में अहिस्ता अहिस्ता, बुलंदी, सूर्या जैसी फिल्में शामिल हैं।

इस्माइल श्रॉफ

इसके अलावा इस्माइल ने गॉड एंड गन, दिल आखिर दिल है, अगर, पुलिस पब्लिक, झूठा सच, निश्चय, लव 86, जिद, थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम जैसी तमाम हिट और चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया है। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कुल 15 फिल्मों का निर्देशन किया। साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम’ उनके निर्देशन में बनी आखिरी रिलीज फिल्म थी।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

 

संबंधित खबरें...

Back to top button