ग्वालियरमध्य प्रदेश

तानसेन समारोह का कल सीएम करेंगे शुभारंभ, पूर्व संध्या पर निकली कला यात्रा, कलाकारों ने दी प्रस्तुति

ग्वालियर में तानसेन समारोह का शुभारंभ कल सीएम करेंगे। इस दौरान शनिवार को तानसेन समारोह उद्घाटन की पूर्व संध्या पर महाराज बाड़ा से इंटक मैदान तक कला यात्रा निकली गई। इसमें प्रदेश के कलाकारों ने लोककला की प्रस्तुति दी। तानसेन समारोह 2021 की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान: बोले- सावरकर ने लिखा है कि गोमांस खाने में नहीं है कोई खराबी

ये भी पढ़ें: दतिया पहुंचे गृहमंत्री: मां पीताम्बरा के दरबार में की पूजा, बोले- गंदगी करने वाले की तस्वीर भेजने पर मिलेगा पुरस्कार

समारोह में ये रहेंगे उपस्थित

हजीरा स्थित मोहम्मद गौस मकबरा परिसर में 26 दिसंबर को शाम छह बजे इस अखिल भारतीय तानसेन समारोह का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अैर नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता प्रदेश की संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर करेंगी।

गमक से पहले निकलेगी कला यात्रा

इस बार गमक से पहले एक नहीं दो कला यात्रा निकाली जाएंगी। पहली कला यात्रा किला गेट से उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी की तरफ से शुरू होगी। इसमें प्रदेश के कलाकार लोककला की प्रस्तुती देंगे। वहीं दूसरी कला यात्रा स्थानीय प्रशासन की तरफ से दोपहर तीन महाराज बाड़ा स्थित विक्टोरिया मार्केट से निकलेगी। इसमें ग्वालियर के सभी जिलों के दल प्रस्तुति देते हुए हजीरा पहुंचेंगे। प्रथम स्थान पाने वाले दल को नगर निगम की तरफ से 51 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।

इस क्रम में आगे बढ़ेंगे कला यात्रा दल

कला यात्रा में सबसे पहले दतिया जिला का दल आगे बढ़ेगा। इसके बाद मुरैना, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, भिंड व सबसे आखिर में स्थानीय ग्वालियर जिले का कला दल निकलेगा। 48 कलाकार देंगे गायन-वादन की प्रस्तुति।

ये भी पढ़ें: MP का मौसम फिर बदलेगा: कई संभागों में हल्की बारिश की संभावना, नमी बढ़ने से छाएगा कोहरा

संबंधित खबरें...

Back to top button