ताजा खबरराष्ट्रीय

बिहार दिवस पर बिहार में बड़ा हादसा : कोसी नदी पर बन रहे देश के सबसे लंबे पुल का हिस्सा गिरा, एक की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

सुपौल। बिहार के सुपौल में बकौर और मधुबनी जिले के भेजा घाट के बीच बन रहे पुल का तीन गार्टर गिर गया, जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं, हादसे में 15 से 20 मजदूर घायल हुए हैं। यहां गार्टर पिलर नंबर 50, 51 और 52 के गिरे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि 30 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की आशंका है। हालांकि, प्रशासन की ओर से 8 मजदूरों के दबे होने की बात कही जा रही है। 20 मजदूरों को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल सुपौल अस्पताल भेजा गया है।

Bihar Bridge Collapsed Three Pillars of Bakour Bridge

पुल का एक हिस्सा कोसी नदी में गिरा

पुल का एक हिस्सा कोसी नदी में गिरा है। गार्टर गिरकर 3 फीट नीचे तक धंस गया है। गोपालपुर सिरे पंचायत मुखिया का कहना है कि उनके कहने पर कि पुल में गुणवत्ता की कमी है, लेकिन हेड मैनेजर ने नहीं सुनी। इसका हम लोग विरोध कर रहे थे। लेकिन, हमें पुलिस से धमकी दिलाई जा रही थी। स्थानीय ग्रामीण ओमप्रकाश ने कहा कि पुल बनने से पहले टूट गया, ये भ्रष्टाचार है।

Three Pillars of Bakour Bridge Fell

देश का सबसे लंबा पुल

यह देश का सबसे लंबा पुल बन रहा है। इस पुल को केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से 1200 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है। इसकी लंबाई 11 किलोमीटर के आस-पास की है। पुल की कुल लंबाई 13.3 किलोमीटर बताई जा रही है। पुल का निर्माण 2023 तक पूरा होना था, लेकिन कोरोना और बाढ़ के कारण पुल निर्माण का समय बढ़ा दिया गया। इस पुल के निर्माण से सुपौल से मधुबनी की दूरी 30 किलोमीटर कम हो जाएगी।

Three Pillars of Bakour Bridge Fell Many Workers Injured

गार्टर उठाने के लिए क्रेन का किया जा रहा इस्तेमाल

सुपौल डीएम कौशल कुमार ने इस हादसे में एक की मौत की पुष्टि की है और 9 लोग के घायल होने की बात भी बताई है। मधुबनी से क्रेन आ रही है। इसके बाद ही घायलों की सही संख्या पता चल पाएगी। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

ये भी पढ़ें – Arvind Kejriwal : PMLA कोर्ट में केजरीवाल की आज पेशी, मेडिकल जांच के लिए डॉक्टर ED ऑफिस पहुंचे, आज AAP का प्रदर्शन, BJP ने पोस्टर जारी कर बताया चोर

संबंधित खबरें...

Back to top button