ताजा खबरभोपाल

डाटा साइंस में कॅरियर बनाना चाहते हैं सिटी टॉपर्स, इसके लिए एडवांस एग्जाम पर करेंगे फोकस

जेईई मेन रिजल्ट : ऋषि सोनगिरकर ने 642वीं रैंक के साथ किया शहर में टॉप

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन- 2024 के पहले अटेम्प का रिजल्ट फरवरी में जारी किया गया था। अब दूसरे अटेम्प का रिजल्ट जारी किया गया है। इस परीक्षा के बाद कैंडीडेट्स जेईई एडवांस की परीक्षा देंगे, जिसमें सफल होने पर उन्हें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) में प्रवेश मिलेगा। इस परीक्षा में सफल रहने वाले टॉप-20 कैटेगरी पर्सेंटाइल वाले प्रतिभागी जेईई एडवांस में शामिल होंगे। दरअसल, जेईई मेन में सफल होने वाले 2.50 लाख स्टूडेंट्स ही एडवांस की परीक्षा दे पाते हैं। भोपाल से जेईई मेन में सिटी टॉपर ऋषि सोनगिरकर ने 99.97 पर्सेंटाइल और ऑल इंडिया रैंक 642वीं हासिल की है। वहीं राथर्व राठौर ने 99.96 पर्सेंटाइल और ऑल इंडिया रैंक 676वीं हासिल करके शहर में दूसरे स्थान पर रहे हैं। तीसरे स्थान पर हर्षित गर्ग ने 99.93 पर्सेंटाइल के साथ एआईआर 1222वीं हासिल की है। भोपाल से 60 से अधिक स्टूडेंट्स का सिलेक्शन एडवांस परीक्षा के लिए हुआ है।

मेरा आईआईटी कानपुर से डाटा साइंस पढ़ने का इरादा

मुझे 10वीं क्लास से ही टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट रहा है। मेरा सपना कम्प्यूटर साइंस में बीटेक करने के बाद डाटा साइंटिस्ट बनने का है। इसके लिए मैंने 10वीं कक्षा से ही जेईई की तैयार शुरू कर दी थी। पिता अरविंद सोनगिरकर ट्रेजरी डिपार्टमेंट में जॉब करते हैं, वहीं मां अर्चना हाउसवाइफ हैं। प्रतिदिन 7 से 8 घंटे पढ़ाई करता था। पढ़ाई के दौरान रिेलेक्स होने के लिए बैडमिंटन खेलता था। जेईई के तैयारी के लिए मॉक टेस्ट और पिछले साल के पेपर्स पर फोकस किया। कैमेस्ट्री और फिजिक्स के साथ बेसिक पर भी ध्यान दिया। इसके लिए एनसीईआरटी के कोर्स से तैयारी की। मुझे आईआईटी कानपुर में पढ़ने की इच्छा है। मेरी सलाह है कि जेईई की तैयारी के लिए कैमेस्ट्री और फिजिक्स के साथ बेसिक्स पर ध्यान दें। किसी भी चैप्टर को न छोड़ें क्योंकि वह एडवांस में आपके काम आता है इससे आपको बार-बार तैयारी करने आवश्यकता नहीं होती है

जेईई एडवांस के लिए 7 मई तक होंगे रजिस्ट्रेशन

जेईई मेन में टॉप 2.50 लाख स्टूडेंट्स में शामिल स्टूडेंट्स ही जेईई एडवांस देंगे लेकिन इसके साथ ही यह मौका उन्हें तभी मिलेगा जब वे 12वीं में 75 फीसदी से अधिक अंक लेकर आएंगे। फिलहाल सीबीएसई का 12वीं का रिजल्ट आना बाकी है। वहीं जेईई एडवांस की परीक्षा 26 मई को आयोजित होगी। जेईई एडवांस के रजिस्ट्रेशन 27 अप्रैल से लेकर 7 मई तक चलेंगे। वहीं रजिस्ट्रेशन फीस 10 मई तक जमा की जा सकती है। इस बार आईआईटी चेन्नई इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है। एडवांस का रिजल्ट आने के बाद काउंसलिंग शुरू होगी, जिसमें 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, आईआईईएसटी, 26 ट्रिपलआईटी और 38 शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेजेस में दाखिला मिलता है। एडमिशन के लिए काउंसलिंग 10 जून से शुरू होने की संभावना है। जेईई मेन के स्कोर के आधार पर देश के निजी कॉलेज व यूनिवर्सिटीज भी एडमिशन देती हैं। स्टूडेंट्स को उनकी रैंक के आधार पर इंजीनियरिंग कोर्स की ब्रांच का आवंटन किया जाता है।

पहले अटेम्प जितना ही स्कोर आया, बोर्ड परीक्षा पर दिया ध्यान

राथर्व राठौड़
एआईआर: 676 पर्सेंटाइल: 99.96

पहले प्रयास में ही मेरे पर्सेंटाइल बहुत अच्छे आ गए थे, तो दूसरे प्रयास पर ज्यादा फोकस नहीं किया क्योंकि मैं पहले ही एडवांस के लिए क्वालिफाई हो चुका था, मेरा टारगेट एडवांस क्रेक करना है। इस बार भी पिछली बार जितने ही पर्सेंटाइल आए हैं। मुझे 12वीं के रिजल्ट पर भी फोकस करना था, क्योंकि 75 फीसदी से अधिक अंक लाने पर ही एडवांस की परीक्षा दे सकते हैं। मैं नौवीं क्लास से तैयारी कर रहा था। पूरी प्रिपरेशन के दौरान मुझे कैमेस्ट्री सबसे कठिन लगी क्योंकि इसको बहुत याद रखना होता है और पेपर में बहुत समझदारी से उसे लागू करना होता है। मेरी फिजिक्स सबसे स्ट्रॉन्ग रही। मैं डाटा साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहता हूं।

                                एडवांस के सिलेबस पर फोकस ज्यादा करूंगा

 हर्षित गर्ग
 एआईआर: 1222 पर्सेंटाइल: 99.93

1मैंने 10वीं तक आराम से पढ़ाई की लेकिन 11 वीं से कोचिंग पर सीरियस हो गया। हालांकि बेस बनाना मैंने नौवीं क्लास से शुरू कर दिया था। पैरेंट्स को चाहिए कि वे आठवीं तक बच्चों को रिलेक्स रहने दें क्योंकि उसके बाद तो प्रेशर आता ही है। मैंने कोचिंग के अलावा पांच से छह घंटे पढ़ाई की। कभी भी बच्चों की इच्छा जाने बिना जेईई की तैयारी में उन्हें नहीं लगाना चाहिए क्योंकि बिना मन के यह परीक्षा क्रेक नहीं हो सकती। इस बार जेईई मेन से कुछ टॉपिक्स हटा दिए गए थे, जिन्हें एडवांस में पढ़ना होगा। खासतौर पर कैमेस्ट्री में एडवांस देने वालों को ज्यादा मेहनत करना होगी क्योंकि जो चैप्टर मेन से हटाए गए थे, वे एडवांस में हैं। मैं सीएस या डाटा साइंस में इंजीनियरिंग करूंगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button