अंतर्राष्ट्रीय

ड्रैगन ने फिर दिखाया ‘आतंकी’ चेहरा! UN में भारत-अमेरिका के प्रस्ताव पर लगाया वीटो, अब इस आतंकी को ब्लैकलिस्ट होने से बचाया

आतंकवाद को लेकर चीन का दोहरा चरित्र एक बार फिर उजागर हुआ है। चीन ने UNSC में वीटो पावर का इस्तेमाल करके लश्कर के आतंकी हाफिज तलहा सईद को ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में शामिल होने से बचा लिया है। इससे एक दिन पहले ही चीन ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शाहिद महमूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव को रोक दिया था।

चार महीनों में पांचवीं बार चीन बना रोड़ा

आतंकी हाफिज तलहा सईद 5वां आतंकी है जिसे चीन ने पिछले 4 महीने में ब्लैकलिस्ट होने से बचाया है। सितंबर में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी साजिद मीर, अगस्त में जैश-ए मोहम्मद (जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर के भाई अब्दुल रऊफ अजहर और जून में लश्कर और जमात-उद-दावा के आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को बीजिंग द्वारा संरक्षित किया गया था।

हाफिज तलहा सईद

भारत ने अप्रैल में घोषित किया था आतंकी

हाफिज तलहा सईद आतंकवादी समूह लश्कर का एक अहम नेता और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा है। भारत सरकार ने इसी साल अप्रैल में उसे आतंकवादी घोषित किया था। मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद था। इस हमले में 166 लोग मारे गए थे।

1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति तक पहुंचा मामला

संयुक्त राष्ट्र में 1267 प्रतिबंध व्यवस्था के तहत आंतकियों को प्रतिबंधित किया जाता है। इसी के तहत हाफिज तल्हा सईद को वैश्विक आतंकी की सूची में डालने के लिए भारत और अमेरिका ने 19 अक्टूबर को प्रस्ताव रखा था।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button