Manisha Dhanwani
31 Dec 2025
Shivani Gupta
30 Dec 2025
Garima Vishwakarma
30 Dec 2025
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विमेंस वर्ल्ड कप चैंपियन, मप्र की बेटी क्रांति गौड़ को एक करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में इस ऐलान पर मुहर भी लगा दी गई। इसके साथ ही डॉ. यादव क्रांति गौड़ को कुछ और सौगात भी देंगे। दरअसल, विश्व चैंपियन टीम में मप्र की प्लेयर का नाम होने से मुख्यमंत्री बहुत खुश हैं। विश्व कप जीत के बाद पहली बार भोपाल आई क्रांति से मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने निवास पर लंच के दौरान विस्तार से बात की थी। इस दौरान उन्होंने पूछा था कि आपके कोच के लिए क्या किया जा सकता है। क्रांति ने इसके जवाब में प्लेग्राउंड की समस्या बताई।
क्रांति ने मुख्यमंत्री को बताया कि छतरपुर में उनके कोच के पास स्थाई जगह नहीं है। हर साल वे नई जगह पर ट्रेनिंग देते हैं। कोच के पास अपनी कोई जगह नहीं है। वे प्राइवेट जमीन पर एकेडमी के प्लेयर को ट्रेनिंग देते हैं। इसलिए एकेडमी की प्लेयर्स को हर साल नई जगह पर प्रैक्टिस करने के लिए जाना पड़ता है। इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि छतरपुर में क्रिकेट एकेडमी के लिए जगह के लिए बात करेंगे। अगर ऐसा होता है तो क्रांति के साथ प्रैक्टिस करने वाली प्लेयर्स के लिए बड़ी सौगात होगी। उन्हें बार-बार प्लेग्राउंड नहीं बदलना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ने क्रांति के साथ दोपहर के भोजन पर बातचीत की थी। इस दौरान खाने के बारे में भी बात कर रहे थे। क्रांति ने बताया कि मैं प्रैक्टिस करती थी, तो कोच बाहर का कुछ भी खाने नहीं देते थे। क्रांति ने बताया कि वह तो समोसा भी नहीं खा पाती थी, इसलिए कुछ भी स्पेशल खाने का शौक नहीं है।
क्रांति गौड़ का इसी वर्ष भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ था। पहली बार उन्हें श्रीलंका टूर के लिए कॉल किया गया था। क्रांति ने बताया कि वह पहले टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलती थी। टेनिस बॉल में स्पिन कराने का कोई चांस नहीं होता है, इसलिए वह फास्ट बॉल करती रही। क्रांति ने मुख्यमंत्री को बताया कि हार्दिक पंड्या उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं, वह इसलिए क्योंकि हार्दिक पंड्या इतने बड़े प्लेयर होने के बाद भी जमीन से जुड़े हुए हैं। क्रांति ने बताया कि वह भी जमीन से जुड़ी रहना चाहती है।