राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ : बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को मारी टक्कर, सात लोगों की मौत; 12 से ज्यादा घायल

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के मडई घाट के पास सोमवार सुबह बड़ा भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों में दो बच्चे और 2 महिलाएं भी शामिल हैं।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, रॉयल्स ट्रांसपोर्ट की लग्जरी बस स्लीपर कोच देर रात रायपुर से रेणुकूट के लिए निकली थी। सोमवार सुबह करीब 4 बजे बस कोरबा के पौड़ी उपरेड़ा में नेशनल हाईवे-130 पर पहुंची ही थी कि मड़ई के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के एक तरफ के परखच्चे उड़ गए। हादसे के दौरान लोग गहरी नींद में थे।

हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस चालक विपरीत दिशा से आ रही कार से टक्कर से बचने का प्रयास कर रहा था। उसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से उसकी टक्कर हो गई।

सीएम बघेल ने जताया दुख

इस भीषण सड़क हादसे को लेकर सीएम बघेल ने भी दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को आवश्यक सहयोग और घटना में घायलों के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button