
इंदौर। स्नेह नगर स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में गुरुवार को हुए हादसे में सभी मृतकों के शव बरामद हो गए हैं। इस हादसे में 36 लोगों की जान चली गई है। रीजनल पार्क मुक्तिधाम में मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूरे श्मशान में गमगीन माहौल रहा।
बावड़ी हादसे में गुजराती पटेल समाज के 11 लोगों की मौत हुई है। शव वाहन कम पढ़ गए। स्कूल बसों से शवों को श्मशान लाया गया।
हर घर में एक-दो मौत हुई हैं
हर जगह मातम छाया हुआ है। शवयात्रा एक साथ दोपहर साढ़े तीन बजे रीजनल पार्क मुक्तिधाम रवाना हुई। अहमदाबाद, अंकलेश्वर, दिल्ली और महाराष्ट्र से भी रिश्तेदार आए हैं। मंदिर के सामने गुजराती समाज के घर हैं। हर घर में एक-दो मौत हुई है। लोगों को मुक्तिधाम तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई थी। मुक्तिधाम में कमिश्नर, कलेक्टर और निगम आयुक्त मौजूद थे।
#इंदौर : रो पड़ा #श्मशान… एक साथ जलीं 11 चिताएं, रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर हुआ अंतिम संस्कार।@ChouhanShivraj #महादेव_मंदिर #Stepwellcollapse #Temple #RoofCollapse #PeoplesUpdate #Indore #MPNews #RamNavami #RoofOfWellCollapses #रामनवमी_2023 #Bawadi #IndoreTempleTragedy… pic.twitter.com/3PGE4N2Hs3
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 31, 2023
पाटीदार समाज के इन लोगों की मौत
इस हादसे में पुष्पा बेन पटेल (50), कस्तूरबा बेन पटेल (70), रक्षाबेन पटेल (60), कनक (35), विनोद पटेल (58), गोमती बेन (80), प्रियंका पटेल (30), लक्ष्मी बेन पटेल (75), शारदाबेन (55), रतन बेन (75), ज्ञान बेन (72) का निधन हुआ है। इनकी अंतिम यात्रा एक साथ निकलेगी।
संबंधित खबरें इंदौर बावड़ी हादसा : रीजनल पार्क मुक्तिधाम में जगह पड़ी कम, श्मशान ने दिलाई कोरोना की याद
#इंदौर : शव वाहन पढ़े कम, #गुजराती_समाज ने स्कूल बसों में शवों को लाया। एक साथ 11 शव से पूरे #श्मशान गमगीन हो गया। आंखों में आंसू लिए पिता ने अपने कलेजे के टुकड़े को विदा किया।#GujaratiSamaj @ChouhanShivraj #महादेव_मंदिर #Stepwellcollapse #Temple #RoofCollapse #PeoplesUpdate… pic.twitter.com/Vz6hfEuQ3M
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 31, 2023
संबंधित खबरें हमने बावड़ी में रस्सी डाली, इसमें 7 लोग लटके थे, पुलिस ने हमें डंडे मारकर भगा दिया : पाटीदार समाज के उपाध्यक्ष
संबंधित खबरें इंदौर बावड़ी हादसा : 35 मौतों के बाद घटनास्थल पर पहुंचे शिवराज पर फूटा गुस्सा, लोगों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे
संबंधित खबरें सिर्फ 40 किमी दूर आर्मी स्टेशन, फिर भी 11 घंटे बाद बुलाया, इतनी देर न करते तो शायद कुछ जिंदगियां बच जातीं