भोपालमध्य प्रदेश

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को नोटिस : राज्यपाल के अभिभाषण का किया था बहिष्कार, सदन में कांग्रेस विधायकों ने किया हंगामा

भोपाल। राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार के मामले में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को बुधवार को विधानसभा ने नोटिस जारी किया है। इस पर सदन में कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी और हंगामा किया। डॉ. गोविंद सिंह ने नोटिस का नियम और कारण पूछा, तो अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि नियमों के तहत की कार्यवाही की गई है।

ये भी पढ़ें: JMB के आतंकियों से पूछताछ में खुलासा : नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कोलकाता से जुड़े हैं तार, पुलिस को मिला एक और वीडियो

नोटिस पर कांग्रेस विधायकों ने किया हंगामा

विधानसभा की तरफ से जीतू पटवारी को जारी नोटिस पर गोविंद सिंह ने विरोध दर्ज कराया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने नियम पढ़कर बताया। बीजेपी प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोई खेद प्रकट नहीं करेगा। इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी और जमकर हंगामा किया।

राज्यपाल के अभिभाषण का किया था बहिष्कार

दरअसल, कांग्रेस का पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार किया था। उन्होंने लिखा था कि चिर निंद्रा में सोई भाजपा सरकार को जगाना जरूरी है। उनके विरोध को कमलनाथ ने गलत बताते हुए विधानसभा में राज्यपाल का भाषण सुना था। इसके बाद जीतू पटवारी ने दोबारा ट्वीट कर अपने निर्णय पर कायम होने की बात कही थी।

विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

विधानसभा में अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान भी जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच तमाम विधेयकों को सत्ता पक्ष ने पास कराया। इसका विपक्ष ने विरोध कर लोकतंत्र की हत्या करार दिया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button