ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh News : कोरबा में नहर में एक ही परिवार के तीन सदस्य डूबे, मां का शव बरामद

कोरबाछत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्य नहर के तेज बहाव में बह गए, जिनमें से केवल मां का शव बरामद हो सका है। घटना सीएसईबी चौकी क्षेत्र के राताखार जोड़ा पुल के पास की है, जहां दो बच्चे नहर में नहाने आए थे। इस दौरान अचानक पानी के तेज बहाव में बेटा और बेटी बहने लगे।

बच्चों को डूबता देख मां सुषमा मानिकपुरी ने बिना देर किए नहर में छलांग लगा दी लेकिन वह भी डूब गई। जब तक सुषमा को नहर से बाहर निकालते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। आसपास मौजूद दो युवकों ने बच्चों की चीख-पुकार सुनते ही नहर में छलांग लगाई और करीब एक किलोमीटर दूर जाकर सुषमा को नहर से बाहर निकाला, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका।

मृतक की हुई पहचान

इस हादसे में मैगजीन भाटा की निवासी सुषमा की मौत हो गई है, जबकि उनके 14 वर्षीय बेटी सिमरन और आठ वर्षीय बेटे प्रतीक की तलाश अब भी जारी है। पुलिस को भी इस हादसे की जानकारी दी गई है और प्रशासन की टीम बच्चों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस और बचाव दल मिलकर सिमरन और प्रतीक की खोज में लगे हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।

संबंधित खबरें...

Back to top button