ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Chhatarpur News : हथौड़ा निकालने कुएं में उतरे 4 लोगों की दम घुटने से मौत, मृतकों में एक ही परिवार के तीन लोग शामिल

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। गड़ी मलहरा के कुर्राहा गांव में स्थित कुएं में शुक्रवार को जहरीली गैस की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के 3 पिता-पुत्र और भतीजे की मौत हुई है।

असलम (बेटा), अलताब (नाती)

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू के बाद चारों लोग गंभीर हालत में मिले। सभी को एंबुलेंस और एफआरबी की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन, अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मुन्ना कुशवाहा (कारीगर), शेख बसीर (पिता)

कुएं को ढंकने का काम चल रहा था

पुलिस ने बताया कि जिले के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के कुर्राहा गांव के गुरार मोहल्ले में एक घर के पीछे कुएं को ढंकने का काम चल रहा था। इसी दौरान घर में बने एक सकरे कुएं में कारीगर मुन्ना कुशवाह (45) का हथौड़ा गिर गया। जिसे निकालने के लिए कारीगर कुएं उतर गया। वह काफी देर तक बाहर नहीं आया, तो मकान मलिक शेख बशीर (60), उनका पुत्र असलम (37) और भतीजा अल्ताफ (21) भी कुएं में उतरे और जहरीली गैस की चपेट में आ गए। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मौत का कारण गैस चढ़ने से दम घुटना बताया गया है।

CM मोहन यादव ने जताया दुख

सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर दुख जताया। उन्होंने लिखा- छतरपुर जिले के कुर्राहा गांव में बसीर खान के निजी कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के कारण दम घुटने से चार अनमोल जिंदगियों के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायी है। दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।

ये भी पढ़ें- IIT-इंदौर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी पकड़ाया, ISI के नाम से आया था मेल

संबंधित खबरें...

Back to top button