ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

छतरपुर : करंट की चपेट में आने से पति-पत्नी और बेटी की मौत, खेत में पिपरमेंट के पौधे लगाते समय हुआ हादसा

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। सटई थाना क्षेत्र के ग्राम कसार में करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। घटना में पति-पत्नी और उनकी बेटी की मौत हुई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

खेत में पिपरमेंट के पौधे लगाते समय हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, मामला सटई थाना क्षेत्र के ग्राम कसार का है। खेत में पिपरमेंट के पौधे लगाते समय अचानक बिजली का तार टूट गया। इस दौरान पहले पति हल्लू रैकवार को करंट लगा, उसके बाद पत्नी फूलाबाई रैकवार बचाने के लिए दौड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। वहीं, बेटी काजल रैकवार अपने माता-पिता को बचाने के लिए दौड़ी तो वह भी करंट की चपेट में आ गई।

सूचना मिलने के बाद परिजनों द्वारा तीनों को बिजावर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वाना उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : सिहोरा में बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस की चपेट में आने से 2 मजदूरों की मौत, 3 घायल; रेल-ट्रैक पर गिट्टी डालने के दौरान हुआ हादसा

ये भी पढ़ें- VIDEO : भिंड में अनियंत्रित होकर बस पलटी, महिला-बच्चे सहित 15 लोग घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button