
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस ने एक नोटिस भेजा है। इसमें राहुल से उन महिलाओं की जानकारी मांगी गई है, जिन्होंने राहुल गांधी से यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में राहुल गांधी का एक बयान काफी वायरल हुआ था। इसमें राहुल ने कहा था – मैंने सुना है कि महिलाओं का यौन उत्पीड़न और शारीरिक शोषण किया जा रहा है। अब दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस देकर पीड़ितों की डिटेल मांगी है, ताकि उन्हें सुरक्षा दी जा सके।
राहुल ने खुद रिसीव किया नोटिस
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस इस मामले को लेकर राहुल गांधी के घर गई थी और यह नोटिस राहुल गांधी ने खुद रिसीव किया है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने श्रीनगर में कहा था- एक मामले में मेरी एक लड़की से बात हुई थी। उसके साथ रेप हुआ था। राहुल ने कहा- मैंने उससे पूछा कि क्या हमें पुलिस को बुलाना चाहिए, उसने कहा कि पुलिस को मत बुलाओ नहीं तो अपमानित होना पड़ेगा।