ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

चुनावी तैयारी को लेकर चार घंटे तक चला बीजेपी कोर कमेटी का मंथन, 51% वोट पाने की खातिर की मन बात सुनने बूथ तक जाएंगे नेता

भोपाल – एमपी बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तकरीबन चार घंटे तक भाजपाई दिग्गजों के बीच मंथन हुआ। भोपाल के प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और फग्गन सिंह कुलस्ते, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य सत्यनारायण जटिया, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश सरकार में मंत्री नरोत्तम मिश्रा और भूपेंद्र सिंह के साथ अन्य नताओं ने आगामी चुनावों को लेकर पार्टी की तैयारी और अन्य अहम बिंदुओं पर चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इस बैठक में शामिल नहीं हुए।

बूथ स्तर पर मन की बात सुनने जाएंगे सभी नेता

बैठक के बाद जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव शरदेंदु तिवारी ने बताया कि ये तय किया गया कि पार्टी चुनावी साल में विस्तार को लेकर बूथ स्तर पर खास फोकस करेगी। आगामी 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री की मन के बात के 100 वें संस्करण से इसकी शुरूआत होगी और इसी दिन प्रदेश के सभी 65 हजार से ज्यादा बूथ पर कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें कम से कम 100 लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सीएम से लेकर सभी मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों और  निगम-मंडल आयोग के अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

कोर कमेटी की बैठक से पहले दीप प्रज्जवलित करते बीजेपी कोर कमेटी के सदस्य

 

नड्डा की नसीहत, हर 15 दिन में होगी बैठक

विगत दिनों प्रदेश प्रवास पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी साल को देखते हुए प्रदेश में हर 15 दिन में पार्टी की कोर कमेटी बैठक बुलाने के निर्देश दिए थे। यही वजह है कि अब हर 15 दिनों में कोर कमेटी की बैठक में चुनावी रणनीति और तैयारी पर शीर्ष नेतृत्व चर्चा करेगा। इसी के साथ मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 15 मई से 15 जून तक पार्टी कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जाएगी जिससे बीजेपी 51 प्रतिशत वोट शेयर के अपने टारगेट को पूरा कर सके। बैठक में मोर्चा और शक्ति केंद्रों के कार्यक्रमों के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर भी रणनीति बनी है। इसके बाद 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन होगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button