राष्ट्रीय

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड: लड़की के मोबाइल से 12 वीडियो रिकवर, ब्लैकमेलिंग और कनाडा कनेक्शन भी आया सामने!

पंजाब की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों के वीडियो लीक होने के मामले में चौथे आरोपी की एंट्री हो गई है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपी छात्रा के मोबाइल से 12 वीडियो रिकवर किए हैं। वहीं अब इस मामले में विदेशी कनेक्शन भी सामने आ रहा है। एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसे विदेश से कॉल करके चुप रहने की धमकी दी गई थी।

चौथे आरोपी की एंट्री

वीडियो लीक मामले में आरोपी लड़की और उसे ब्लैकमेल करने वाले सन्नी मेहता, रंकज वर्मा के अलावा एक और आरोपी का नाम सामने आ रहा है। चौथे आरोपी का नाम मोहित बताया जा रहा है।

आरोपी छात्रा के मोबाइल से रिकवर की गईं कुछ वॉट्सऐप चैट्स में मोहित नाम का व्यक्ति बार-बार छात्रा को वीडियो और फोटो डिलीट करने को कह रहा है। इसपर आरोपी छात्रा कहती है, ‘आज मरवा ही दिया था. क्योंकि एक छात्रा ने उसे एक नहाती हुई छात्रा की फोटो लेते हुए देख लिया था।’

लड़कियों को विदेश से आए धमकी भरे फोन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो केस में प्रदर्शन करने वाली लड़कियों को कनाडा इंटरनेशनल नंबर +1(204) 819-9002 नंबर से कॉल आया है। एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसे विदेश से कॉल करके चुप रहने की धमकी दी गई थी। लगभग 2 मिनट 8 सेकेंड की इस फोन कॉल में फोन करने वाला कह रहा है कि तुम्हारी भी वीडियो बनी हुई है, वायरल कर दें। विदेशी कनेक्शन के एंगल से भी अब जांच की जा रही है।

12 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो रिकवर

सात दिनों तक पुलिस रिमांड में भेजे गए तीनों आरोपियों (छात्रा, उसका बॉयफ्रेंड सनी मेहता और उसका दोस्त रंकज वर्मा) से शुरुआती पूछताछ में कई तथ्य हाथ लगे हैं। छात्रा के मोबाइल से एक दर्जन से ज्यादा वीडियो रिकवर कर लिए हैं। अभी यह आपत्तिजनक वीडियो उसी छात्रा के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मोबाइल के बाद लड़की का लैपटॉप भी कब्जे में ले लिया है।

यूनिवर्सिटी के अंदर प्रदर्शन करती छात्राएं।

जांच के लिए SIT का गठन

इस केस की संवेदनशीलता को समझते हुए पंजाब पुलिस ने जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है। जिसमें 3 महिला अफसर शामिल हैं। इसकी अगुआई ADGP गुरप्रीत कौर दियो कर रही हैं। इसमें बाकी दो भी महिला अफसर ही शामिल की गई हैं। यह SIT हॉस्टल में विरोध करने वाली छात्राओं से भी बात करेगी।

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी VIDEO वायरल केस: 6 दिन के लिए कैंपस बंद… 2 वॉर्डन सस्पेंड, अब तक 3 गिरफ्तार

ब्लैकमेल कर रहा था ब्वॉयफ्रेंड सन्नी मेहता

आरोपी छात्रा के वीडियो में बाकायदा बयान है कि उसका ब्वॉयफ्रेंड सन्नी मेहता उसे ब्लैकमेल कर रहा था। उसके पास उसका अश्लील वीडियो था, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वो दूसरी लड़कियों का वीडियो बनाने के लिए दबाव डाल रहा था। सन्नी मेहता ने आरोपी छात्रा का वीडियो अपने दोस्त रंकज वर्मा के साथ भी शेयर किया था।

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी VIDEO वायरल केस: छात्राओं बोलीं- हम सेफ नहीं, पुलिस का दावा- आरोपी छात्रा ने भेजा अपना वीडियो

मामला सामने कैसे आया?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी की रूममेट शनिवार की शाम नहाने गई थी। इसी दौरान आरोपी ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। एक दूसरी छात्रा ने आरोपी को वीडियो बनाते हुए देख लिया। इसके बाद मामला पूरे हॉस्टल में फैल गया और छात्राओं ने इसकी शिकायत हॉस्टल की वार्डन से की।

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल, 8 लड़कियों ने की खुदकुशी की कोशिश; जानें पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button