
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में ऋषि कपूर के अलावा परेश रावल, जूही चावला और सतीश कौशिक भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है।
ये है फिल्म की कहानी
फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ के 3.25 मिनट के ट्रेलर में शर्माजी नाम के रिटायर्ड शख्स को दिखाया गया है। जिनकी रिटायरमेंट के बाद जिंदगी काफी बोरिंग हो जाती है। वह कुछ न कुछ करने की कोशिश में लगे रहते हैं ताकि वह अपने अकेलेपन से दूर रह सकें लेकिन उनके बेटों को उनके कुछ तरीके पसंद नहीं आते। हालांकि, काफी कोशिशों के बाद आखिर उनकी जिंदगी में खुशियां आती हैं। शर्माजी की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं।
फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर की तबीयत हुई थी खराब
ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। दरअसल, फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ की शूटिंग के बीच ऋषि कपूर की तबीयत खराब हो गई थी। 30 अप्रैल 2020 को उनके निधन के बाद उनकी फैमिली और मेकर्स ने इस फिल्म को पूरा किया। बाद में ऋषि कपूर के रोल के लिए परेश रावल को चुना गया और उन्होंने ऋषि कपूर की बची हुई फिल्म को पूरा किया।
इस दिन होगी स्ट्रीम
इस फिल्म को 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। हितेश भाटिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दिवंगत ऋषि कपूर के अलावा परेश रावल, जूही चावला, सुहैल नैयर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार भी लीड रोल में हैं।