ताजा खबरबजट 2024राष्ट्रीय

Budget 2024 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बनाया नया रिकॉर्ड, लगातार 7वीं बार बजट पेश कर मोरारजी देसाई को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार संसद में बजट पेश कर नया और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह लगातार सातवीं बार आम बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बन गए। सीतारमण अब तक 6 बार बजट पेश कर चुकी है, जिसमें एक अंतरिम बजट भी शामिल है। इस मामले में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री मोरारजी देसाई को पीछे छोड़ दिया है।

मोरारजी समेत इनका तोड़ा रिकॉर्ड

बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री मोरारजी देसाई (Morarji Desai) के नाम सबसे अधिक बजट पेश करने का रिकॉर्ड था, उन्होंने लगातार 6 बजट पेश किए थे। देसाई ने भी एक अंतिरम बजट पेश किया था। वहीं 23 जुलाई को सीतारमण ने संसद के मानसून सत्र के दौरान वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री मोरारजी देसाई ने साल 1959 से 1964 के बीच 5 पूर्ण बजट समेत एक अंतरिम बजट पेश किया था। इसी के साथ वह लगातार 7 बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री बन गई हैं। इतना ही नहीं सीतारमण ने पहले ही मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी चिदंबरम और यशवंत सिन्हा के 5 बजट पेश करने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

निर्मला सीतारमण 2014, 2019 और 2024 के तीनों मंत्रिमंडलों में केंद्रीय मंत्री रही हैं। इसी के साथ उन्होंने 12 जून 2024 को मोदी 3.0 कैबिनेट के केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के रूप में शपथ है।

सबसे लंबा भाषण देने का भी रिकॉर्ड

बता दें कि बजट पर सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड भी निर्मला सीतारमण के ही नाम पर है। उन्होंने 1 फरवरी, 2020 को अब तक सबसे लंबा बजट भाषण दिया था, जो 2 घंटे और 40 मिनट तक चला था। निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 पेश करते हुए अपने भाषण में कहा कि लोगों को हमारी नीतियों पर भरोसा है।

देखें VIDEO…

 

ये भी पढ़ें- Budget 2024 : बजट के लिए वित्त मंत्री ने चुना बेहद खास लुक, निर्मला सीतारमण पहनी खास साड़ी, व्हाइट-पिंक गोल्ड बॉर्डर में दिया ये संदेश

संबंधित खबरें...

Back to top button