शिक्षा और करियर

CBSE 10 वीं 12 वीं प्रैक्टिकल के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग रखने के निर्देश, 15-15 के बैच में होगी परीक्षा

भोपाल। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने प्रायोगिक परीक्षाओं (प्रैक्टिकल) को लेकर सर्कुलर जारी किया है। इसके मुताबिक 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए कराई जाएंगी। छात्रों को दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

दरअसल, कोविड के BF.7 वैरिएंट को लेकर बोर्ड एहतियात बरत रहा है। वह परीक्षा में किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता।सीबीएसई स्कूल्स को जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि स्कूल छात्रों के समूह या बैच को 15-15 छात्रों के उप-समूहों में बांटने पर विचार कर सकते हैं। 15 छात्रों का पहला उप समूह प्रयोगशाला कार्य में भाग ले सकता है, जबकि दूसरा उस समय पेपर-पेन वर्क कर रहा हो। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारों, स्थानीय निकायों और अन्य के सभी निर्देशों को सुनिश्चित करें। भोपाल के आनंद विहार स्कूल के प्राचार्य शैलेष झोपे ने बताया कि छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह गाइडलाइंस जारी की गई हैं। इन गाइडलाइंस का पालन करने में स्कूलों और छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस समय बच्चों को सर्दी-जुकाम हो रहा है तो सावधनी बरतते हुए इसका पालन करेंगे।

जिस दिन परीक्षा उसी दिन भेजने होंगे नंबर

स्कूल में जिस दिन प्रैक्टिकल होगा, उसी दिन CBSE के एग्जाम पोर्टल पर छात्रों के अंक अपलोड करने होंगे। इसके अलावा गाइडलाइन में कहा गया है कि प्रायोगिक परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। देश के सभी संबद्ध स्कूलों में वर्ष 2022-23 के दौरान 10 वीं व 12 वीं के स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट वर्क और इंटरनल असेसमेंट 14 फरवरी तक होंगे। सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों को प्रैक्टिकल एग्जाम में शामिल हो रहे स्टूडेंट्स के मार्क्स को 14 फरवरी तक आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।

नारायणपुर में धर्मांतरण पर बवाल… चर्च में की तोड़फोड़, SP का सिर फोड़ा

संबंधित खबरें...

Back to top button