
उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मजमानी कला में 16 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
गांव में पसरा सन्नाटा
पुलिस के मुताबिक, जब नाबालिग ने वारदात को अंजाम दिया उस समय परिजन अपने पुराने घर पर थे। इसी बीच नाबालिग नए घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब परिजनों को नाबालिग कहीं नहीं दिखा तो उसकी तलाश शुरू की गई। कुछ देर बाद नाबालिग को नए घर में फांसी के फंदे पर लटकता देख परिजनों के होश उड़ गए। पूरे गांव में मातम छा गया है।
ये भी पढ़ें- उमरिया : संजय गांधी थर्मल पावर स्टेशन में काम कर रहे 3 मजदूर झुलसे, जानें कैसे हुआ हादसा
क्यों उठाया ये कदम ?
नाबालिग ने आखिर किन कारणों के चलते फांसी लगाई है, अभी तक यह पता नहीं चल सका है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- उमरिया में अनियंत्रित होकर कार नाले में गिरी, 3 लोग घायल