इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

व्यापमं के विसिलब्लोअर डॉ. आनंद राय को भाजपा नेत्री का फोटो पोस्ट करना पड़ा भारी, नेत्री बोलीं – डिलीट करें वर्ना घर पर आकर जूते मारूंगी

इंदौर। इंदौर के रहने वाले डॉक्टर आनंद राय को भाजपा नेत्री रंजना बघेल के बारे में ट्वीट करना भारी पड़ गया। दरअसल रंजना बघेल का 2 वर्ष पुराना एक फोटो को डॉक्टर ने ट्वीट करते हुए लिख दिया था कि अगले चुनाव में रंजना बघेल जयस के साथ देखी जाएंगी। इसके बाद रंजना बुधवार देर रात डॉक्टर आनंद राय के घर पहुंचीं और बाहर काफी देर तक घंटी बजाती रहीं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कह रही हैं- डॉक्टर साहब घर पर आए तो उन्हें समझा लेना- राजनीति कर लें या फिर नौकरी कर लें। इस तरह की कोई भी पोस्ट डालने से पहले वह सोचें।

व्यापमं के विसिल ब्लोअर हैं आनंद राय

दरअसल डॉ आनंद राय व्यापमं के विसिलब्लोअर भी कहे जाते हैं। हालांकि, लंबे समय से वह आदिवासी संस्था जयस के लिए भी काम कर रहे हैं। बुधवार को राय ने ट्विटर पर उन्होंने रंजना बघेल के बारे में पोस्ट किया था। इसमें लिखा था कि वह (रंजना) अगले चुनाव में आदिवासी संगठन जैस के साथ दिखाई देंगी। रंजना इसी पोस्ट पर भड़क गईं और रात में ही उनके घर पहुंच गईं। वह डॉ. राय के घर बाहर काफी देर तक खड़ी रहीं और उनके परिजनों से डॉ. राय को बाहर भेजने की बात करती रहीं, लेकिन राय संभवत: घर पर नहीं थे। परिजनों के बाहर नहीं आने पर रंजना भड़क गईं और कहा- डॉ. साहब घर आएं तो उन्हें समझा देना।

सोशल मीडिया पर डाला वीडियो

इसके बाद रंजना ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए कहा कि यह 2 वर्ष पुराना यह फोटो है और उसे गलत तरीके से डॉ. राय ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा- मैं 20 साल पुरानी भाजपा कार्यकर्ता हूं और हमेशा भाजपा को मजबूत करने का काम किया है। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में रंजना ने डॉक्टर राय से कहा- अपना पोस्ट डिलीट करें वरना मैं आपको घर पर आकर जूते मारूंगी और आपके नाम की एफ आई आर दर्ज कर आऊंगी। फिर आगे जो होगा देखा जाएगा।

डॉ. राय ने मांगी माफी

रंजना के इस पोस्ट के बाद डॉ. आनंद राय ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। उन्होंने लिखा- रंजना बघेल जी आदिवासी वर्ग की कद्दावर नेता हैं। मेरे किसी कृत्य से उन्हें ठेस पहुंची है तो माफी मांगता हूं।

यह भी पढ़ें Indore कांग्रेस में घमासान : विजयवर्गीय के साथ भगवा लिए दिखे शहर अध्यक्ष बनाए गए अरविंद बागड़ी, कांग्रेसियों ने आलाकमान को भेजा वीडियो

संबंधित खबरें...

Back to top button