बॉलीवुडमनोरंजन

‘बेशरम रंग’ पर मचे बवाल पर बेफ्रिक नजर आईं दीपिका पादुकोण, SRK का पुराना वीडियो वायरल, कहा- इतना हल्का नहीं कि बायकॉट की हवा से हिल जाऊं

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज होने के साथ ही जितना धमाल मचा रहा है, उतना ही विवादों में है। भाजपा के तमाम सांसदों के साथ ही हिंदू संगठनों ने फिल्म के बायकॉट की मांग की है। इस बीच गाने की रिलीज के बाद दीपिका पादुकोण पहली बार स्पॉट हुई हैं। पर उनका रिएक्शन देख हर कोई हैरान है। दूसरी ओर किंग खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें उन्होंने बायकॉट को लेकर अपनी बात कही है।

एक्ट्रेस का ऐसा रिएक्शन देख हर कोई हैरान

हंगामे के बीच दीपिका पादुकोण को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वो व्हाइट शर्ट के साथ जैकेट और पैंट में नजर आईं। अपने बाल उन्होंने खुले छोड़े थे और साथ में सन ग्लासेस संग अपने लुक को कंप्लीट किया। कार से बाहर निकलने से लेकर एयरपोर्ट पर अंदर तक चलने तक दीपिका लगातार मुस्कुरा रही थीं। यहां तक की उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो कतर जा रही थीं।

एक्टर का पुराना वीडियो वायरल

अपने वीडियो में शाहरुख बायकॉट करने वाले लोगों से कह रहे हैं – ‘वह लोग जिन्होंने बायकॉट किया, वह काफी खुश होंगे और वह भी हमारी वजह से खुश हैं। लेकिन इस देश भारत में जितना प्यार मुझे किया जाता है। मैं यह डंके की चोट पर बोल सकता हूं कि बहुत कम लोगों को किया गया है और वह प्यार एक या दो बात से कम नहीं होता। और वह फर्क लोग समझते हैं। मुझे नहीं लगता है कि इसने मुझे या मेरी फैमिली को जरा भी प्रभावित किया है।’ आपको बता दें, शाहरुख खान का यह वीडियो पुराना है। यह सभी बातें शाहरुख ने एक पुराने इंटरव्यू के दौरान कहीं थी, लेकिन मानना होगा यह वीडियो इन हालातों पर बिल्कुल सटीक बैठता है।

दीपिका की मुस्कान देख जला लोगों का दिल

दीपिका पादुकोण की मुस्कान देख हर कोई शॉक्ड है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि गाने पर बवाल मचा है और इन्हें कोई फर्क ही नहीं है। मुस्कुरा रही हैं। एक यूजर ने लिखा- अरे पूरे कपड़े पहने है भाई! मूवी प्रमोशन के लिए जा रही हो तो ‘ बिकिनी ‘ पहनतीं। बता दें कि दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म 25 जनवरी साल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। उससे पहले ही फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो चुका है। सोशल मीडिया पर बायकॉट पठान ट्रेंड कर रहा है।

ये भी पढ़ें- Deepika Padukone के सपोर्ट में उतरे Prakash Raj, भगवा बिकनी पर मचे बवाल को लेकर ट्रोलर्स को सुनाई खरी-खोटी

संबंधित खबरें...

Back to top button