
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने के पहले कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के गेट नंबर 3 के सामने धरने पर बैठ गए। वहीं, मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा फूट-फूटकर रो पड़े। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने पांचीलाल के आंसू पोछे। पांचीलाल ने रोते हुए आरोप लगाया कि विधानसभा में पुलिस वालों ने उनसे मारपीट की।

कांग्रेस-BJP विधायक को एक दूसरे से जान का खतरा
कांग्रेस विधायक पांचीलाल ने आरोप लगाया कि सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने धक्का-मुक्की करते हुए मेरा गला दबा दिया। मेरी जान को खतरा है। पांचीलाल ने मीडिया से कहा कि वह पोषण आहार, कारम डेम का मुद्दा सदन में उठा रहे है इसलिए उनकी जान को खतरा है। कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा और बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने एक दूसरे से जान का खतरा बताया और सुरक्षा की मांग की।
#भोपाल:#विधानसभा_सदन में कैसे फ़टे विधायक के कपड़े । देखें #वीडियो । #कांग्रेस विधायक #पांचीलाल_मेड़ा और #बीजेपी विधायक #उमाकांत_शर्मा के बीच बहस । फटे कुर्ते के साथ कांग्रेस विधायक ने प्रेस को दी जानकारी।@PanchilalM @Umakant80 @INCMP @BJP4MP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/DsOrSjzY0N
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 15, 2022
‘जैसा कांग्रेस का गाना, वैसा हमारा बजाना’
संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जैसा कांग्रेस का गाना होगा, वैसा हमारा बजाना होगा। विपक्ष सदन चलने नहीं देना चाहता, इसका कारण विपक्ष का एक्सपोज होना है। उनके पास कोई वक्ता भी नहीं है, इसलिए सिर्फ हंगामा कर सदन के संचालन में अवरोध उत्पन्न करते हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने उठाया पोषण आहार का मुद्दा
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पोषण आहार का मुद्दा उठाया और चर्चा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सदन में चर्चा के लिए अध्यक्ष ने आश्वासन दिया था। इस पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विरोध जताया। इस बीच कांग्रेस विधायकों ने आदिवासियों के साथ अत्याचार के मुद्दे पर नारेबाजी शुरू कर दी। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामले का पटाक्षेप हो गया है। इस दौरान कांग्रेसी चर्चा कराने पर अड़े रहे। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि प्रश्नकाल हो जाने दीजिए। लेकिन, हंगामा होने के चलते कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई।

हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पास हुआ
सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने पर हंगामे के बीच ही अनुपूरक बजट पेश किया गया। सरकार के 7 मंत्रियों ने अपने विभागीय पत्र को पटल पर रखाा। विपक्षी विधायक आसंदी के पास जाकर हंगामा करने लगे। हंगामे के बीच 9 हजार 5 सौ 39 करोड़ 3 लाख 70 हजार 300 रुपए का अनुपूरक बजट पास हुआ। जिसके बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। बता दें मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 17 सितंबर तक चलना था।
इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश
कांग्रेस ने गुरुवार को भी पोषण आहार को लेकर CAG की रिपोर्ट, भोपाल में स्कूल बस में बच्ची के साथ हुई अश्लील हरकत, धार में शराब माफियाओं द्वारा अफसरों से की गई मारपीट जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की।
#भोपाल कांग्रेस विधायकों का आज #विधानसभा_सत्र के दौरान लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रहा। #कांग्रेस विधायकों ने आदिवासियों को उनका हक दिलाने को लेकर विधान सभा गेट के सामने प्रदर्शन किया।@INCMP @INCIndia #MPAssembly #PeoplesUpdate pic.twitter.com/zRZ79cSFfU
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 15, 2022