जबलपुरमध्य प्रदेश

हावड़ा-मुंबई मेल में जीआरपी ने 30 लाख रुपए के साथ आरोपी को दबोचा

जबलपुर। शहर के हवाला कारोबारी पंजू गोस्वामी के एक कर्मचारी को जीआरपी के आरक्षकों ने पकड़ते हुए 30 लाख रुपए बरामद किए। आरोपी हावड़ा-मुंबई मेल से मुंबई जाने वाला था। जीआरपी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि त्योहार के चलते हवाला कारोबारी फिर से सक्रिय हो गए हैं। शनिवार रात जब हावड़ा-मुंबई मेल प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर रुकी थी। इसी दौरान नागराज पिल्ले नाम का व्यक्ति पिट्ठू बैग के साथ पहुंचा था। मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर वहां मौजूद जीआरपी के जवानों ने उसे मौके पर दबोच लिया।

आरोपी के पास नहीं मिले दस्तावेज

जब आरोपी के बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 500-500 नोट की गडि्डयां मिली। जीआरपी ने आरोपी नागराज पिल्ले को बैग के साथ जीआरपी थाने लेकर पहुंचे। आरोपी पिल्ले ने पैसों के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं किया। जब नोटों की गिनती में की गई तो पूरी रकम 30 लाख रुपए निकली। पिल्ले के पास मुंबई जाने का टिकट था।

हवाला कारोबारी के लिए काम करता था आरोपी

जीआरपी पुलिस की पूछताछ में आरोपी पिल्ले ने बताया कि वह तुलाराम चोक में इलेक्ट्रॉनिक्स-खिलौना व्यापारी पंजू गोस्वामी के यहां 8 हजार रुपए महीने में काम करता है। आरोपी पिल्ले ने बताया कि मुम्बई ट्रिप का अलग से एक हजार रुपए मिलता है। टिकट से लेकर सभी खर्चा भी साथ में मिलता है। पंजू हवाला कारोबारी के यहां पूर्व में आयकर विभाग 1700 करोड़ से अधिक के लेन-देन का मामला पकड़ चुकी है। जीआरपी की सूचना पर आयकर विभाग की टीम जीआरपी थाना पहुंची। जीआरपी जब्त रकम को आयकर विभाग को हैंडओवर करेगी। अब आगे की जांच आयकर विभाग ही करेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button