इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर क्राइम ब्रांच की क्रिकेट सट्टे पर कार्रवाई, सट्टे की रकम को गोल्ड में कन्वर्ट करके रखता था आरोपी; 22 लाख नकद और सोने के बिस्कुट बरामद

इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के सुदामा नगर में एक सट्टे के बड़े बुकी विशाल मेहता को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 22 लाख रुपए नकद और 1 किलो 300 ग्राम से भी अधिक सोने के बिस्किट बरामद होने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी के बारे में अन्य जानकारी जुटा जा रही है। सोने की कीमत 80 लाख के लगभग बताई जा रहीं है।

आरोपी ने बताया कि उसके पास सट्टे का लाखों रुपया आता था और वह उन रुपयों को गोल्ड में कन्वर्ट कर लेता था। आरोपी की लिंक देश से बाहर दुबई में बताई जा रही है। आरोपी द्वारा लंबे समय से क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा था। वहीं आरोपी के पास में मोबाइल बरामद हुए हैं।

लंबे समय से खिला रहा था सट्टा

डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिलने के बाद सोमवार देर शाम सुदामा नगर इलाके से एक बुकी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लकी बेकरी के सामने दो मंजिला इमारत में सट्टे को संचालित कर रहा था। आरोपी द्वारा लंबे समय से क्रिकेट वर्ल्ड कप पर यह सट्टा खेला जा रहा था। जब क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची तो रुपए की गड्डी देखकर चौंक गई।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी सूचना

पुलिस 23 लाख रुपए नकद और सोने के बिस्किट मिलने के बाद अब इस मामले में अन्य जानकारी भी जुटा रही है। क्राइम ब्रांच द्वारा इसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी दी जा रही है। पुलिस अब यह जानकारी भी जुटा रही है कि इतना नकद रुपए लेन-देन वह किस सुनार से कर रहा था और सोना खरीद रहा था।

https://twitter.com/psamachar1/status/1713975585318551598

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म, गर्भपात भी करवाया; आरोपी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button