अंतर्राष्ट्रीय

US Train Derail: अमेरिका के मिसूरी में पटरी से उतरी ट्रेन, 3 की मौत; 50 से ज्यादा घायल

अमेरिका के मिसूरी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। एक ट्रेन डंप ट्रक से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 50 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घायलों में ट्रेन के पायलट समेत 12 क्रू मेम्बर्स भी शामिल हैं।

ट्रेन के 8 डिब्बे और 2 इंजन पटरी से उतरे

एमट्रैक मीडिया सेंटर ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, “27 जून को दोपहर 12:42 बजे सीटी, लॉस एंजिल्स से शिकागो तक जाने वाली साउथवेस्ट चीफ ट्रेन 4, BNSF ट्रैक पर पूर्व की ओर जाते समय एक ट्रक से टकरा गई। जिसके बाद ट्रेन के 8 डिब्बे और 2 इंजन पटरी से उतर गए। यह हादसा मिसूरी के पास मेंडन में हुआ।”

ये भी पढ़ें- Migrants Death in Texas: टेक्सास में ट्रक में मृत मिले 46 प्रवासी, मानव तस्करी की आशंका

ट्रेन में सवार थे 243 यात्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेन में लगभग 243 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे। हादसे के बाद कंपनी का कहना है कि उनके स्थानीय अधिकारी यात्रियों की सहायता कर रहे हैं और उनकी इंसीडेंट रिस्पांस टीम को एक्टिव कर दिया गया है। यात्रियों और कर्मचारियों की किसी भी तरह की मदद के लिए कंपनी की ओर से टोल-फ्री नंबर (800-523-9101) भी जारी कर दिया गया है।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button