
कलबुर्गी। कर्नाटक के कलबुर्गी शहर में गुरुवार को दिनदहाड़े एक हमलावर ने एक वकील की हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, सीसीटीवी फुटेज में धारदार हथियार से लैस हमलावर को वकील का पीछा करते देखा जा सकता है। फुटेज में वकील अपनी जान बचाने के लिए भागता नजर आ रहा है। पुलिस ने बताया कि, हत्यारे ने वकील पर धारदार हथियार से हमला करने से पहले लगभग आधा किलोमीटर तक उसका पीछा किया और फिर उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया। पुलिस को हत्या के पीछे भूमि विवाद से जुड़ी पुरानी रंजिश होने का संदेह है। यूनिवर्सिटी थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
उप्र में शराब तस्करी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने फतेहपुर जिले में अंतर्राज्यीय शराब तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है। उनके कब्जे से लगभग 41 लाख रुपए मूल्य की शराब बरामद की गई है। एसटीएफ ने गुरुवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपी शराब को लुधियाना (पंजाब) से बिहार ले जा रहे थे। एसटीएफ के बयान के मुताबिक, फतेहपुर जिले के जहानाबाद इलाके में एसटीएफ कर्मियों ने बुधवार को एक ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उस पर लदे कपड़ों के नीचे छुपा कर ले जाई जा रही भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। इस मामले में दो तस्करों साहिल और तसलीम को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने एसटीएफ को बताया कि अंबाला का अतुल मिश्रा उर्फ गुड्डू पंजाब, बिहार और हरियाणा से शराब तस्करी का गिरोह चलाता है।
पटना में मॉर्निंग वॉक पर निकले जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या
पटना। बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार सुबह टहलने निकले जमीन कारोबारी सत्येंद्र सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गई। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, बेऊर थाना क्षेत्र के बेतौरा गांव निवासी सत्येंद्र अपने गांव के ही सीमेंट कारोबारी प्रमोद के साथ टहल रहे थे। उसी दौरान पुल के पास बाइक से तीन आरोपी आए और उनको घेर कर गोली मार दी। घायल सत्येंद्र को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
कर्नाटक में ट्रक से टक्कर के बाद कार में लगी आग, दो लोगों की मौत
बेलगावी। कर्नाटक के बेलगावी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक कार के ट्रक से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। हादसे में कार सवार एक लड़की सहित दो लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में मोहन मारुति बेलगामकर (24) और समीक्षा दिवेकर (12) की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना उस वक्त हुई जब देवगिरी में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद मोहन और समीक्षा अपनी कार से बम्बार्गे लौट रहे थे।
ब्रिटेन के इमीग्रेशन मिनिस्टर रॉबर्ट जेनरिक ने दिया इस्तीफा
लंदन। ब्रिटेन के इमीग्रेशन मिनिस्टर मंत्री रॉबर्ट जेनरिक ने अवैध प्रवासियों को देश से वापस भेजने की सरकार की रवांडा नीति पर ‘‘गहरी असहमति” व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। जेनरिक ने बुधवार को कहा कि, उन्होंने महसूस किया कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री जेम्स क्लेवरली द्वारा संसदीय बयान में प्रस्तुत आपातकालीन विधेयक ‘‘कानूनी चुनौतियों” को समाप्त करने के लिए पर्याप्त नहीं है।
सुनक ने उनके इस्तीफे पर कहा कि वह ‘‘निराश” हैं लेकिन पद छोड़ने का उनका तर्क ‘‘स्थिति की बुनियादी गलतफहमी पर आधारित” है। जेनरिक ने निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में प्रश्नकाल के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बेहद दुख के साथ मैंने आव्रजन मंत्री के रूप में अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को दे दिया है। सरकार की नीति को लेकर जब मेरी इतनी गहरी असहमति है तो मैं अपने पद पर नहीं बने रह सकता।” दरअसल, ब्रिटेन सरकार ने मंगलवार को रवांडा के साथ एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत अवैध प्रवासियों को निर्वासित किया जाएगा। समझौता यह सुनिश्चित करता है कि रवांडा भेजे गए लोगों को ऐसे देश में स्थानांतरित करने का खतरा नहीं होगा जहां उनके जीवन या स्वतंत्रता को खतरा हो।
असम के गुवाहाटी में सुबह-सुबह कांपी धरती, 3.5 रही भूकंप की तीव्रता
गुवाहाटी। असम की राजधानी गुवाहाटी में गुरुवार सुबह 5:42 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई। इसका केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे मिला। भूकंप के चलते किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। बीते कई महीनों से भूकंप के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है।