
एंटरटेनमेंट डेस्क। करण जौहर का टॉक शो कॉफी विद करण इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। शो में अपने सवालों के जरिए वे सेलेब्स की पर्सनल लाइफ से जुड़े अनसुने किस्सों का खुलासा करते दिखाई देते हैं। शो के 8वें सीजन में अब तक बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, भाई सनी देओल-बॉबी देओल, दोस्त सारा अली खान और अनन्या पांडे मेहमान बन चुके हैं। वहीं अब शो के चौथे एपिसोड में ननद-भाभी यानी आलिया भट्ट-करीना कपूर नजर आईं। शो में आलिया ने रणबीर के टॉक्सिक पार्टनर, फिल्म के फ्लॉप होने और दीपिका पादुकोण को लेकर किए गए कई सवालों के जवाब दिए।
आलिया ने तोड़ी चुप्पी… ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
दरअसल, आलिया ने एक वीडियो में बताया था कि रणबीर को उनके होठों का नेचुरल कलर ही पंसद है, वो लिपस्टिक हटाने को कहते हैं। जिसके बाद रणबीर को सोशल मीडिया पर टॉक्सिक पार्टनर के नाम से ट्रोल किया जाने लगा था। उसी से जुड़े करण के सवाल का जवाब देते हुए आलिया ने कहा- मुझे बहुत बुरा लगा जब रणबीर को टॉक्सिक कहा गया। उस समय मैं ऐसे आर्टिकल देखकर हैरान हो गई थी। उन्होंने कहा कि, दुनिया में और भी जरूरी और गंभीर मुद्दे हैं उन पर आर्टिकल लिखना चाहिए। लेकिन मेरी ही बात का गलत मतलब निकाल लिया गया। एक्ट्रेस ने आगे कहा- एक लाइन होती है जो क्रॉस हो चुकी है, लेकिन आप कुछ नहीं कर सकते। आलिया ने पति रणबीर की कही हुई बात को सही बताते हुए कहा- वो सही कहते हैं ‘अपना मुंह बंद रखो, कुछ मत बोलो।’
सक्सेस और फेल दोनों को एक्सेप्ट करते हैं रणबीर : आलिया
जब रणबीर की कोई फिल्म अच्छा परफॉर्म नहीं करती तब आपका रिएक्शन क्या होता है। इस सवाल का जवाब देते हुए आलिया ने कहा- मुझे याद है जब ‘शमशेरा’ फ्लॉप हुई तब मैं फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग पर जा रही थी। रणबीर ऐसे ही बैठे हुए थे, मैंने उनसे पूछा कि क्या वो ठीक हैं तो उन्होंने कहा- हां ठीक हूं, लेकिन उनके चेहरे पर परेशानी साफ नजर आ रही थी। इसके बाद उन्होंने अपना पूरा दिन बुक पढ़ते हुए बिताया। जब मैं घर वापस आई तो वो मेरे साथ बैठे और बोले- ‘फिल्म नहीं चल पाई, मैं अगली बार और मेहनत करूंगा और अपना बेस्ट दूंगा… और बस यह बात यहीं खत्म हो गई। वो अपनी सक्सेस की तरह ही फेलियर को भी पूरी तरह से एक्सेप्ट करते हैं।
सारा अली की मां का रोल निभाने पर क्या बोलीं करीना
शो के दौरान करण ने करीना से पूछा कि, क्या वह पर्दे पर सारा अली खान की मां का रोल निभाएंगी? इस पर करीना कपूर ने कहा, ‘मैं एक एक्ट्रेस हूं और किसी भी उम्र का रोल अदा कर सकती हूं। कुछ कहा नहीं जा सकता है, अगर यह पार्ट अच्छा हुआ तो जरूर करूंगी।’ इसके बाद करण ने पूछा, ‘मतलब तुम तैयार हो?’ करीना ने इस पर कहा ‘मैं किसी भी चीज के लिए तैयार हूं, यही एक्टिंग है।’
(इनपुट – विवेक राठौर)
ये भी पढ़ें- भाईजान के साथ काम का ज्यादा वर्कलोड नहीं होता… वो सेट पर बहुत हंसी-मजाक करते हैं : राघव जुयाल