
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में जन्मदिन की पार्टी मना कर लौट रहे चार युवकों की कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई और दो घायल हो गए हैं। सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि कल देर रात शहीद पार्क के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर ही दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को महारानी अस्पताल पहुंचाया।
सीएसपी ने बताया सभी युवक कुरंदी स्थित एक रिसॉर्ट में बर्थडे पार्टी मनाने गए हुए थे। घटना में राहुल पवार और विभोर गुप्ता की मौत हो गई, जबकि सरफराज और रोहन घायल हुए हैं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि कार के तेज रफ्तार में होने के कारण यह सड़क हादसा हुआ है।
आज की अन्य खबरें…
बुलंदशहर में तेज रफ्तार डंपर ने मारी गाड़ियों को टक्कर, दो लोगों की मौत; 12 घायल
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के डिबाई क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े वाहनों और ठेले में टक्कर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। डिबाई के पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि डिबाई थाना इलाके के तहत महादेव चौराहे के पास सोमवार रात तेज रफ्तार से आ रहे बेकाबू डंपर ने सड़क किनारे खड़ी बाइक, ई-रिक्शा और एक ठेले में टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों सुनील (22) और सचिन (23) की मौत हो गई और लगभग 12 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर भेज दिया गया। डंपर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी, अब तक 20 हजार से अधिक की मौत
यरुशलम/गाजा। इजरायल और फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के बीच जारी युद्ध में अब तक 20 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, गत सात अक्टूबर से जारी इस युद्ध में अभी तक 20,653 लोग मारे जा चुके हैं। जिनमें 19 हजार 453 फिलीस्तीनी नागरिक मारे गए हैं और 1200 इजरायली लोगों में से अधिकांश की मौत हमास के हमले के शुरुआती दिन के हैं। फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) ने कहा है कि गाजा पट्टी में रहनेवाली कुल आबादी की 85 प्रतिशत से अधिक यानी 19 लाख से अधिक की आबादी अब तक कई बार विस्थापित हुए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘फिलीस्तीनी नागरिकों के परिवार के सदस्य बहुत असुरक्षित हैं क्योंकि उन्हें सुरक्षा के मद्देनजर बार-बार स्थानांतरित होना पड़ता है।” गत नौ दिसंबर तक लगभग 13 लाख आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्ति (आईडीपी) उत्तर और गाजा शहर सहित गाजा पट्टी के 154 UNRWA आश्रय स्थलों में शरण ले रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, हमास के हमले से इजराइल स्तब्ध रह गया था। बाद में इज़राइल ने गाजा पट्टी पर पूरी तरह से घेराबंदी की थी और पानी और अन्य खाद्य आपूर्ति बंद कर दी थी, क्योंकि वह भीड़भाड़ वाले फिलिस्तीनी इलाके में बमबारी कर रहा है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जबालिया शरणार्थी शिविर पर इजरायली हवाई हमलों में कई फिलिस्तीनी मारे गए और घायल हुए।
गिनी के ईंधन डिपो में विस्फोट, 13 की मौत; 178 घायल
कोनाक्री। गिनी की राजधानी कोनाक्री में स्थित देश के मुख्य ईंधन डिपो में हुए भीषण विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई और 178 घायल हो गए। पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी के राष्ट्रपति ने कहा कि रविवार आधी रात को ‘गिनी पेट्रोलियम कंपनी’ के डिपो में भीषण विस्फोट के कारण आग लग गई, जिससे कलौम प्रशासनिक जिले में बहुत नुकसान हुआ। बयान के मुताबिक, हादसे में मारे गए 13 लोगों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट के कारण की जांच शुरू हो गई है और इस तरह के हादसे से बचने के लिए डिपो को किसी सुदूर स्थल पर स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है।
अहमद कोंडे नामक कर्मचारी ने कहा- इस आग में मैंने अपने कई दोस्तों को खो दिया। मेरे जैसे कुछ गार्ड हैं, कुछ तकनीशियन हैं। सभी कार्यालय और उसके भीतर रखे सामान भी नष्ट हो गए। रक्षा मंत्री बाचिर डायलो ने कहा-आग पर काबू पा लिया गया है और सेनेगल और माली सहित कुछ देश चिकित्सा और सुरक्षा दल भेज रहे हैं। राजधानी में स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया गया है और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर जिले में प्रवेश बंद कर दिया गया है।