
इंदौर। इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में भरोसा दिलाया कि इंदौर पुलिस जनता को बेहतर सेवाएं देगी। बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए वह अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
भोपाल में बतौर पुलिस कमिश्नर कई नवाचार करने वाले देउस्कर ने कहा कि इंदौर महानगर की श्रेणी में आ गया है। यहां धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़े हैं। इन मामले में देखा गया है कि पुलिस जांच, सिविल केस और क्रिमिनल केस में अटक जाती है। अब पुलिस सबसे पहले धोखाधड़ी के मामले पंजीबद्ध करेगी। देउस्कर ने कहा- इंदौर में साइबर अपराध भी काफी बढ़ गए हैं। इन्हें जल्द दर्ज कर साइबर अपराधियों पर लगाम कसेंगे। महिला अपराध पर देउस्कर ने कहा कि यह किस तरह से कम हो पाएगा, उस पर भी अधिकारियों से चर्चा करेंगे। महिलाओं को घरेलू प्रताड़ना से निजात दिलाने की दिशा में भी काम करेंगे।
आम जनता में सुरक्षा, अपराधियों में डर कायम करेंगे
कमिश्नर देउस्कर ने कहा कि आम जनता में गुंडों का भय कम हो, इसके लिए कोशिश रहेगी कि पुलिस अपराधियों पर जल्द शिकंजा कसे। उन्होंने कहा कि नशे के विरुद्ध भी जल्द एक बड़ी कार्रवाई करेंगे। ऐसी व्यवस्था बनाएंगे कि थाने में आने वाले हर फरियादी की बात पुलिस सुने।
यह भी पढ़ें पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने संभाला पदभार, कहा- गुंडे-बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी