भोपाल। एमपी में पंचायत चुनाव निरस्त होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग नए सिरे से चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने बुधवार को प्रदेश के सभी कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। उन्हें मतदाता सूची पुनरीक्षण के निर्देश दिए हैं। नई मतदाता सूची के आधार पर नए सिरे से चुनाव कराए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: फर्जी लेटर हेड पर शिकायत और ट्रांसफर का मामला, विधायकों ने कहा- इसकी जांच होनी चाहिए
मतदाता सूची में पुनरीक्षण होगा
राज्य निर्वाचन आयोग अभी एक जनवरी 2021 की मतदाता सूची के आधार पर चुनाव करा रहा था। इसके अनुसार कुल 3 करोड़ 92 लाख 51 हजार 811 मतदाता थे। मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज संशोधन अध्यादेश को वापस लेने के बाद वर्ष 2019 में कमल नाथ सरकार द्वारा कराया गया पंचायतों का परिसीमन लागू हो गया है। न तो मतदाता सूची इसके अनुरूप है और न ही आरक्षण। इसकी वजह से राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव कार्यक्रम को निरस्त कर दिया है।
11 लाख नए मतदाता जुड़े गए
उधर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने एक जनवरी 2022 की स्थिति में मतदाता सूची तैयार करा ली है। इसका अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को किया जाएगा। इसमें लगभग 11 लाख नए मतदाता शामिल हुए हैं और छह लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं। प्रदेश में एक जनवरी 2022 की स्थिति में कुल मतदाता 5 करोड़ 41 लाख से ज्यादा हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: बीयू में छात्रों पर लाठीचार्ज, ऑनलाइन एग्जाम की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन
राज्य निर्वाचन आयोग ने निरस्त किए चुनाव
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को मप्र में पंचायत चुनाव निरस्त कर दिए थे। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद ने बताया कि सभी कलेक्टरों को उम्मीदवारों की जमानत राशि लौटाने के निर्देश दिए गए हैं। पंचायत चुनाव में 2 लाख 14 हजार 770 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था।
उम्मीदवारों को जमानत राशि लौटाई जाएगी
जानकारी के मुताबिक, जिला पंचायत चुनावों के लिए 3 हजार 541 नामांकन आए थे। जनपद सदस्य के लिए 14 हजार 814, सरपंच पद के लिए 1 लाख 36 हजार और पंच के लिए 2 लाख 14 हजार लोगों ने नामांकन दाखिल किए थे। इन सभी उम्मीदवारों को जमानत राशि लौटाई जाएगी।
ये भी पढ़ें: MP पंचायत चुनाव निरस्त: ट्रेनिंग कैंसिल होने का मैसेज नहीं मिलने पर सेंटर्स पर पहुंचे कर्मचारी